Jallikattu: तमिलनाडु में जल्लीकट्टू के दौरान दो लोगों की मौत, 75 घायल, मुख्यमंत्री ने की मुआवजे की घोषणा

मुख्यमंत्री एम के स्टालिन ने मौतों पर शोक व्यक्त करते हुए सांड को काबू करने के दौरान मारे गए पलामेडु (मदुरै) निवासी अरविंद राज और पुडुकोट्टाई जिले में जल्लीकट्टू का आयोजन देखने के दौरान सांड के हमले में मारे गए एम अरविंद के परिजनों को तीन-तीन लाख रुपये की आर्थिक मदद देने की घोषणा की है.

By ArbindKumar Mishra | January 17, 2023 9:47 AM
an image

तमिलनाडु में जल्लीकट्टू के अलग-अलग आयोजनों में अबतक दो लोगों की मौत हो गई. जबकि इस आयोजन में 75 लोग घायल हो गये. हालांकि, इन मौतों और लोगों के घायल होने की घटनाओं के बावजूद जल्लीकट्टू के प्रति उत्साह कम नहीं ही हुआ है और प्रतिभागी हर बार छोड़े गए सांडों को काबू करने की कोशिश करते रहे.

मुख्यमंत्री ने की मुआवजे की घोषणा

मुख्यमंत्री एम के स्टालिन ने मौतों पर शोक व्यक्त करते हुए सांड को काबू करने के दौरान मारे गए पलामेडु (मदुरै) निवासी अरविंद राज और पुडुकोट्टाई जिले में जल्लीकट्टू का आयोजन देखने के दौरान सांड के हमले में मारे गए एम अरविंद के परिजनों को तीन-तीन लाख रुपये की आर्थिक मदद देने की घोषणा की है. मुख्यमंत्री ने कहा, मैं मृतकों के परिवार और मित्रों के प्रति गहरी संवेदना व्यक्त करता हूं. मैंने दोनों मृतकों के परिजनों को मुख्यमंत्री राहत कोष से तीन-तीन लाख रुपये देने का आदेश दिया है. सांडों को काबू में करने के खेल जल्लीकट्टू के दौरान जिले के अवनियापुरम में सांडों को काबू करने वाले और उनके मालिक सहित कम से कम 75 लोग घायल हुए हैं जबकि पलामेडु में 34 और अन्य लोग घायल हुए हैं.

मृतक अरविंद राज को सांडों को काबू में करने का जुनून था

पलामेडु में पेशे से निर्माण मजदूर अरविंद राज (26) को सांडों को काबू में करने का जुनून था और उसने नौ सांडों को काबू में कर भी लिया था, लेकिन जल्लीकट्टू के दौरान एक सांड के हमले में वह घायल हो गया जिससे उसकी मौत हो गई. घायल होने के बाद अरविंद के पेट से खून निकल रहा था, इसके बावजूद उसने मैदान के अवरोधक पर अपने पैरों पर खड़ा होने की कोशिश की ताकि सांड को काबू में किया जा सके लेकिन होनी को कुछ और ही मंजूर था.

Also Read: ये हैं तमिलनाडु के फेमस Island, डालें एक नजर

तमिलनाडु के खेल मंत्री ने मदुरै के अलंगनल्लूर में जल्लीकट्टू कार्यक्रम का किया उद्घाटन

तमिलनाडु के खेल मंत्री उधयनिधि स्टालिन ने मदुरै के अलंगनल्लूर में ‘जल्लीकट्टू’ कार्यक्रम को झंडी दिखाकर रवाना किया.

Exit mobile version