जमीयत उलेमा-ए-हिंद ‘दि केरला स्टोरी’ फिल्म के खिलाफ सुप्रीम कोर्ट पहुंच गया है. जमीयत ने सुप्रीम कोर्ट से यह अपील की है कि वह थियेटर और ओटीटी प्लेटफाॅर्म पर फिल्म के रिलीज को रोक दे. जमीयत उलेमा ए हिंद का कहना है कि यह फिल्म नफरत फैलाने वाली है और यह फिल्म विभिन्न वर्गों के बीच दुश्मनी फैलाने का काम करती नजर आ रही है.
गौरतलब है कि सुदीप्तो सेन फिल्म के डायरेक्टर हैं. यह फिल्म 5 मई को रिलीज हो रही है. लेकिन फिल्म रिलीज से पहले ही विवादों में आ गयी है. फिल्म के डायरेक्टर का कहना है कि यह फिल्म आईएसआईएस आतंकवादी संगठन के खिलाफ है, जो केरल की मासूम लड़कियों को अपने जाल में फंसाकर उन्हें आतंकवाद की ओर ढकेल रहा है.
Jamiat Ulama-i-Hind approaches Supreme Court seeking a stay on the release of #TheKeralaStory in theatres and OTT platforms, saying that the movie is likely to cause hatred and enmity between different sections of society in India. pic.twitter.com/1WuikegsMb
— ANI (@ANI) May 2, 2023
वहीं दि केरला स्टोरी मूवी का विरोध केरल के मुख्यमंत्री पी विजयन ने भी किया है. उनका कहना है कि यह फिल्म संघ के विचारों को बढ़ावा दे रही है. बेवजह लव जिहाद के मुद्दे पर फिल्म बनाकर संघ के विचारों को प्रचारित किया जा रहा है. फिल्म का कई राजनीतिक दलों ने भी विरोध किया है, जिसके बाद सेंसर बोर्ड ने फिल्म के कई सीन और डायलाॅग हटा दिये हैं. फिल्म में मुख्य भूमिका अदा शर्मा ने निभाई है.
वहीं फिल्म के निर्देशक सुदीप्तो सेन का कहना है कि मैंने केरल राज्य के खिलाफ कोई फिल्म नहीं बनायी बल्कि आतंकवाद के खिलाफ फिल्म बनायी है. यह फिल्म सच्चाई बयां कर रही है, बेबस लड़कियों का दर्द इसमें फिल्माया गया है, इसलिए इस फिल्म को देखा जाना चाहिए.