Jammu-Kashmir Blast : धमाकों के बाद भी जम्मू-कश्मीर में जारी रहेगी राहुल गांधी की ‘भारत जोड़ो यात्रा’
Jammu-Kashmir Blast Updates :शनिवार के विराम के बाद 'भारत जोड़ो यात्रा' रविवार को कठुआ के हीरानगर से शुरू होगी और 23 जनवरी को जम्मू पहुंचेगी. कांग्रेस की ओर से कहा गया है कि धमाकों के बाद भी यात्रा जारी रहेगी.
Jamm-Kashmir Blast Updates : जम्मू में शनिवार सुबह 15 मिनट के अंतराल पर हुए दो विस्फोट में सात लोग घायल हुए हैं. इस धमाके के बाद कांग्रेस की प्रतिक्रिया सामने आयी है. जम्मू-कश्मीर दोहरे विस्फोटों पर कांग्रेस महासचिव केसी वेणुगोपाल ने कहा है कि यात्रा शुरू होने से 2 हफ्ते पहले, मैंने जम्मू-कश्मीर एलजी से मुलाकात की. जम्मू-कश्मीर में हमारे सभी नेता सुरक्षाकर्मियों के लगातार संपर्क में हैं. ऐसी घटनाओं पर ध्यान देना उनकी जिम्मेदारी है. चाहे कुछ भी हो भारत जोड़ो यात्रा जारी रहेगी.
धमाके को लेकर अतिरिक्त पुलिस महानिदेशक (जम्मू क्षेत्र) ने जानकारी देते हुए कहा कि दो विस्फोट में छह लोगों के घायल हुए हैं, लेकिन अस्पताल के सूत्रों ने कहा कि छर्रे लगने के कारण सात लोगों को भर्ती कराया गया है और सभी की हालत ‘‘स्थिर’’ है. संदिग्ध आतंकवादियों ने नरवाल के परिवहन यार्ड में विस्फोट ऐसे समय में किये, जब क्षेत्र में सुरक्षा एजेंसियां कांग्रेस की ‘भारत जोड़ो यात्रा’ और आगामी गणतंत्र दिवस समारोह के मद्देनजर हाई अलर्ट पर हैं.
धमाके को लेकर एक अधिकारी ने बताया कि पहला विस्फोट पूर्वाह्न 10.45 बजे हुआ, जिसके लगभग 15 मिनट बाद एक और विस्फोट हुआ. उन्होंने कहा कि पूरे इलाके की घेराबंदी कर दी गई है और तलाश अभियान जारी है. एक चश्मदीद जसविंदर सिंह ने बताया कि पहला विस्फोट एक वाहन में हुआ, जिसे मरम्मत के लिए कार्यशाला भेजा गया था. मोटर स्पेयर पार्ट्स एसोसिएशन के अध्यक्ष सिंह के मुताबिक, 15 मिनट बाद पास में एक और विस्फोट हुआ, जिससे क्षेत्र में मोटर वाहन के क्षतिग्रस्त हिस्सों और कचरे का मलबा बिखर गया. उन्होंने बताया कि पहले विस्फोट में पांच लोग, जबकि दूसरे विस्फोट में दो लोग घायल हुए.
2 weeks before yatra began, I met J&K L-G & all our leaders in J&K are in constant touch with the security personnel. It is their responsibility to take care of such incidents. Bharat Jodo yatra will continue no matter what: KC Venugopal, Cong General Secretary on J&K twin blasts pic.twitter.com/zrLkPeII7j
— ANI (@ANI) January 21, 2023
कांग्रेस के वरिष्ठ नेता राहुल गांधी ने सर्दी के मौसम और बारिश के बीच शुक्रवार को जम्मू-कश्मीर के कठुआ जिले में हटली मोड़ से पार्टी की ‘भारत जोड़ो यात्रा’ फिर शुरू की. इसमें शिवसेना (उद्धव ठाकरे गुट) के संजय राउत और परमवीर चक्र से सम्मानित कैप्टन (अवकाश प्राप्त) बाना सिंह सहित कई बड़े नेता शामिल हुए. यात्रा का यह आखिरी चरण है.
आज यात्रा में विरामआपको बता दें कि तमिलनाडु के कन्याकुमारी से सात सितंबर को शुरू हुई ‘भारत जोड़ो यात्रा’ 30 जनवरी को श्रीनगर में संपन्न होगी, जहां राहुल जम्मू-कश्मीर की ग्रीष्मकालीन राजधानी में राष्ट्रीय ध्वज फहराएंगे. शनिवार के विराम के बाद यात्रा रविवार को कठुआ के हीरानगर से शुरू होगी और 23 जनवरी को जम्मू पहुंचेगी, जबकि घाटी में दाखिल होने से पहले 26 जनवरी को यात्रा लंबित रहेगी.
भाषा इनपुट के साथ