जम्मू कश्मीर के हंदवाड़ा में आतंकवादी हमला, CRPF के तीन जवान शहीद, 7 घायल

जम्मू कश्मीर (Jammu and Kashmir) के कुपवाड़ा जिले के हंदवाड़ा (Handwara) में सोमवार को एक आतंकवादी हमले में केंद्रीय रिजर्व पुलिस बल के तीन जवान शहीद हो गये (3 CRPF personnel have lost their lives). और 7 जवान घायल बताये जा रहे हैं. अधिकारियों ने बताया कि जिले में क्रालगुंद क्षेत्र के वंगाम-कजियाबाद में हमलावरों ने सीआरपीएफ की एक नाका पार्टी पर गोलियां चलायीं.

By Agency | May 4, 2020 7:53 PM

श्रीनगर : जम्मू कश्मीर (Jammu and Kashmir) के कुपवाड़ा जिले के हंदवाड़ा (Handwara) में सोमवार को एक आतंकवादी हमले में केंद्रीय रिजर्व पुलिस बल के तीन जवान शहीद हो गये (3 CRPF personnel have lost their lives). और 7 जवान घायल बताये जा रहे हैं. अधिकारियों ने बताया कि जिले में क्रालगुंद क्षेत्र के वंगाम-कजियाबाद में हमलावरों ने सीआरपीएफ की एक नाका पार्टी पर गोलियां चलायीं.

अधिकारियों के अनुसार, इस हमले में सीआरपीएफ के तीन जवानों की मौके पर ही मृत्यु हो गयी. उन्होंने बताया कि इलाके को घेर लिया गया है तथा हमलावरों को ढूंढने के लिए अतिरिक्त सुरक्षाकर्मी वहां भेजे गये हैं.

Also Read:
हमें भीड़ से बचना होगा, नियमों का पालन नहीं हुआ तो बढ़ेंगे मामले : स्वास्थ्य मंत्रालय

रविवार को उत्तर कश्मीर में मुठभेड़ में कर्नल, मेजर समेत पांच सुरक्षाकर्मी हुए थे शहीद, दो आतंकवादी भी ढेर

रविवार को उत्तर कश्मीर के रजवार जंगल स्थित एक गांव में आतंकवादियों के साथ हुई मुठभेड़ में एक कर्नल और एक मेजर समेत पांच सुरक्षाकर्मी शहीद हो गए तथा दो आतंकवादी भी मारे गए.

हाल के वर्षों में सेना को हुआ यह सबसे बड़ा नुकसान है. शहीद हुए सुरक्षाकर्मियों में कर्नल आशुतोष शर्मा, मेजर अनुज सूद, नायक राजेश और लांस नायक दिनेश शामिल थे. ये सभी ब्रिग्रेड आफ द गार्ड्स रेजीमेंट से थे और वर्तमान में 21 राष्ट्रीय राइफल्स का हिस्सा थे जो कि आतंकवाद निरोध के लिए तैनात है.

Also Read: Coronavirus: जून के आखिर में पीक पर होगा कोरोना का संक्रमण ! तो क्‍या फिर आगे बढ़ेगा Lockdown?

साथ ही जम्मू कश्मीर पुलिस के उपनिरीक्षक सगीर अहमद पठान उर्फ काजी भी आतंकवादियों की गोलियां लगने से शहीद हो गए. शुरुआत में पुलिस ने उनका नाम शकील काजी बताया था. इससे पहले वर्ष 2015 में आतंकवाद की अलग-अलग घटनाओं में दो कर्नल रैंक के अधिकारी शहीद हुए थे. रजवार जंगल स्थित एक गांव में हुए मुठभेड़ की जानकारी देते हुए अधिकारियों ने बताया कि मुठभेड़ में दो आतंकवादी भी मारे गए हैं, जिनमें प्रतिबंधित लश्कर-ए- तैयबा का कमांडर हैदर भी शामिल है जो कि एक पाकिस्तानी नागरिक था और उत्तर कश्मीर के क्षेत्र में सक्रिय था.

पाकिस्तानी सेना ने जम्मू कश्मीर में नियंत्रण रेखा पर अग्रिम इलाकों पर की गोलाबारी

जहां एक ओर सीमा पर आतंकी हमले की फिराक में रहते हैं और दूसरी ओर पाकिस्‍तानी सेना का भी सीमा पार से गोलीबारी जारी है. पाकिस्तानी सेना ने जम्मू कश्मीर में नियंत्रण रेखा के निकट राजौरी जिले के दो सेक्टरों में चौकियों और गांवों पर सोमवार को मोर्टार के गोले दागे.

रक्षा प्रवक्ता ने बताया कि भारतीय सेना ने इसका माकूल जवाब दिया है. उन्होंने कहा, सोमवार शाम करीब चार बजे पाकिस्तानी सेना ने बिना उकसावे के, संघर्ष विराम का उल्लंघन करते हुए नौशेरा सेक्टर में छोटे हथियार से गोलियां चलाईं और मोर्टार के गोले दागे.

उन्होंने बताया, पाकिस्तान ने सुंदरबनी सेक्टर को भी निशाना बनाया, और बिना किसी उकसावे के, शाम साढ़े चार बजे संघर्ष विराम का उल्लंघन किया. भारतीय सेना इसका माकूल जवाब दे रही है.

Also Read: Lockdown : Cm हेमंत सोरेन ने की तीन योजनाओं की शुरुआत, प्रवासी कामगारों को भी मिलेगा रोजगार

Next Article

Exit mobile version