Loading election data...

Jammu And Kashmir: जम्मू कश्मीर में एक ही परिवार के 6 सदस्य घर पर पाए गए मृत, सामूहिक आत्महत्या की आशंका

जम्मू कश्मीर में आज एक सनसनीखेज मामला सामने आया है. जहां एक मकान में एक परिवार के छह लोग मृत पाए गए. मृतकों की पहचान सकीना बेगम, उसकी दो बेटियों नसीमा अख्तर और रुबीना बानो, बेटे जफर सलीम और उसके दो रिश्तेदारों नूर उल हबीब एवं सजाद अहमद के रूप में की गई है.

By Prabhat Khabar Digital Desk | August 17, 2022 10:26 AM

जम्मू में एक परिवार के छह सदस्य अपने घर में संदेहास्पद परिस्थतियों में मृत पाए गए. पुलिस ने बताया कि मृतकों की पहचान सकीना बेगम, उसकी दो बेटियों नसीमा अख्तर और रुबीना बानो, बेटे जफर सलीम और उसके दो रिश्तेदारों नूर उल हबीब एवं सजाद अहमद के रूप में की गई है.

 मामले की जांच में जुटी पुलिस

उन्होंने बताया कि शव सिधरा इलाके में स्थित मकान से बरामद किए गए. उन्हें यहां के सरकारी मेडिकल कॉलेज और अस्पताल ले जाया गया है. पुलिस दलों को घटनास्थल पर भेजा गया है और मामले की विस्तृत जानकारी अभी नहीं मिल पाई है. पुलिस मामले की जांच में जुटी हुई है.

शोपियां जिले में कश्मीरी पंडित की गोली मारकर हत्या

आपको बता दें कि इससे पहले मंगलवार को जम्मू-कश्मीर के शोपियां जिले के छोटेपोरा इलाके में एक सेब के बाग में आतंकवादियों की ओर से गोली मारकर एक कश्मीरी पंडित की गोली मारकर हत्या कर दी गई थी और उसका भाई घायल हो गया था. मृतक की पहचान सुनील कुमार भट के रूप में हुई है. वहीं उनके भाई पिंटू को चोटें आई हैं. घटना के बाद इलाके में सुरक्षा बल के जवानों को तैनात कर दिया गया है. पुलिस के एक प्रवक्ता ने कहा, “शोपियां जिले के चोटीपुरा में सेब के एक बाग में आतंकवादियों ने नागरिकों पर हमला किया. इस हादसे में एक व्यक्ति की मौत हो गई और उसका भाई घायल हो गया. दोनों अल्पसंख्यक समुदाय से हैं. घायल को अस्पताल में भर्ती कराया गया है. जहां उसका इलाज चल रहा है. इलाके की घेराबंदी की गई है.”

मनोज सिंहा ने कही ये बात

मनोज सिन्हा ने मामले की निंदा करते हुए ट्वीट किया. उन्होंने कहा, “शोपियां में आम नागरिकों पर हुए घृणित आतंकी हमले से हुए दुख को शब्दों में नहीं व्यक्त किया जा सकता. मेरी संवेदनाएं सुनील कुमार के परिवार के साथ हैं. घायल के शीघ्र स्वस्थ होने की कामना कर रहा हूं. इस हमले की कड़ी निंदा की जानी चाहिए. इस बर्बर कृत्य के लिए जिम्मेदार आतंकवादियों को नहीं बख्शा जाएगा.”

Next Article

Exit mobile version