Jammu and Kashmir News: बुर्का पहनकर आए आतंकवादी ने दुकान पर फेंका ग्रेनेड, हमले में एक की मौत

Jammu and Kashmir News: पुलिस के एक प्रवक्ता ने बताया कि रात लगभग 8:30 बजे कोर्ट रोड पर स्थित शराब की दुकान के पास एक मोटरसाइकिल आकर रूकी, जिसके पीछे बुर्का पहनकर बैठा एक आतंकवादी उतरा और उसने ग्रेनेड से हमला किया. उन्होंने बताया कि हमले को अंजाम देने के बाद वह मोटरसाइकिल पर बैठकर फरार हो गया.

By Agency | May 18, 2022 12:49 PM

Jammu and Kashmir News: जम्मू-कश्मीर के बारामूला जिले में नयी खुली शराब की एक दुकान पर मंगलवार को बुर्का पहने एक आतंकवादी ने ग्रेनेड हमला किया, जिसमें एक कर्मचारी की मौत हो गयी और तीन अन्य घायल हुए. पुलिस ने यह जानकारी दी.

मोटरसाइकिल से आए आत‍ंकी ने किया ग्रेनेड से हमला

पुलिस के एक प्रवक्ता ने बताया कि रात लगभग 8:30 बजे कोर्ट रोड पर स्थित शराब की दुकान के पास एक मोटरसाइकिल आकर रूकी, जिसके पीछे बुर्का पहनकर बैठा एक आतंकवादी उतरा और उसने ग्रेनेड से हमला किया. उन्होंने बताया कि हमले को अंजाम देने के बाद वह मोटरसाइकिल पर बैठकर फरार हो गया.

ग्रेनेड हमले में दुकान के एक कर्मचारी की मौत

प्रवक्ता ने बताया कि हमले में दुकान में काम करने वाले चार कर्मचारी घायल हो गये, जिन्हें उपचार के लिए पास के एक अस्पताल ले जाया गया, जहां इनमें से एक की मौत हो गयी. प्रवक्ता ने बताया कि मृतक की पहचान रंजीत सिंह के रूप में हुई जोकि राजौरी जिले का निवासी था.

घायलों की पहचान गोवर्धन सिंह और रवि सिंह निवासी कठुआ और गोविंद सिंह निवासी राजौरी के रूप में हुई है. उन्होंने बताया कि गोविंद सिंह को उपचार के लिए श्रीनगर के अस्पताल को रेफर किया गया है. प्रवक्ता ने कहा कि वरिष्ठ पुलिस अधिकारी तत्काल घटनास्थल पर पहुंचे और इलाके की घेराबंदी कर हमलावरों की तलाश शुरू कर दी गयी है.

Next Article

Exit mobile version