Loading election data...

Jammu and Kashmir: अखनूर सेक्टर में सुरक्षाबलों ने एक आतंकवादी को मार गिराया, सर्च ऑपरेशन जारी

Jammu and Kashmir: जम्मू के अखनूर सेक्टर में नियंत्रण रेखा के पास सेना के काफिले में आंतकवादियों ने सोमवार को हमला कर दिया. जिसके बाद जवाबी कार्रवाई करते हुए सेना के जवानों ने तीन आतंकवादियों को मार गिराया.

By ArbindKumar Mishra | October 28, 2024 4:10 PM
an image

Jammu and Kashmir: जम्मू के अखनूर सेक्टर में नियंत्रण रेखा के समीप एक गांव से गुजर रहे सेना के काफिले में शामिल एक एम्बुलेंस पर सोमवार को आतंकवादियों के एक समूह ने गोलीबारी की. जिसके बाद सेना के जवानों ने जवाबी कार्रवाई की और एक आतंकवादियों को मार गिराया. दो की तलाश जारी है

सर्च ऑपरेशन जारी

सुबह सुंदरबनी सेक्टर के आसन के पास सेना के काफिले पर आतंकवादियों द्वारा गोलीबारी के बाद सुरक्षा बलों ने घेराबंदी और तलाशी अभियान चलाया. अभियान जारी है.

बाल-बाल बचे सेना के जवान

अधिकारियों ने बताया कि एम्बुलेंस में मौजूद सेना के जवान बाल-बाल बच गए. हाल में सीमा पार से घुसपैठ कर भारत में घुसे आतंकवादियों ने सैनिकों पर हमला कर नजदीकी जंगल में भाग गए थे. गोलीबारी की घटना के बाद इलाके में अतिरिक्त बलों को भेजा गया. एम्बुलेंस पर करीब 12 गोलियां चलायी गयीं. अधिकारियों ने बताया कि खौर के भट्टल इलाके में तलाश अभियान शुरू किया गया. इससे पहले आतंकवादियों ने आज तड़के जोगवान में आसन मंदिर के समीप मुख्य सड़क से गुजर रहे सेना के वाहनों पर गोलियां चलायी थीं.

आतंकवादी गत रात सीमा पार कर जम्मू में घुसे थे

सेना की जम्मू स्थित व्हाइट नाइट कोर ने ‘एक्स’ पर एक पोस्ट में कहा, हमारे सैनिकों की त्वरित प्रतिक्रिया से आतंकवादियों का प्रयास नाकाम हो गया और कोई हताहत नहीं हुआ है. इलाके की घेराबंदी कर दी गयी है और आतंकवादियों के सफाये के लिए एक तलाश अभियान जारी है. अधिकारियों के अनुसार, आतंकवादी एक मंदिर में घुसे और वे किसी को फोन करने के लिए मोबाइल फोन तलाश रहे थे तभी उन्होंने एम्बुलेंस को गुजरते देखा और गोलियां चलानी शुरू कर दी. उन्होंने बताया कि ऐसा माना जा रहा है कि आतंकवादी गत रात सीमा पार कर जम्मू में घुसे थे.

Exit mobile version