Jammu And Kashmir: जम्मू-कश्मीर के बारामूला पुलिस थाना सोपोर के हादीपोरा इलाके में सुरक्षा बलों और आतंकवादियों के बीच मुठभेड़ जारी है. जिसमें सुरक्षाबलों ने दो आतंकवादियों को मार गिराया है. हालांकि जवाबी कार्रवाई में सुरक्षाबल के दो जवान घायल भी हुए हैं.
जम्मू-कश्मीर के बारामूला में सुबह से ही सुरक्षा बलों और आतंकवादियों के बीच मुठभेड़
जम्मू कश्मीर के बारामूला जिले में बुधवार को आतंकवादियों और सुरक्षा बलों के बीच मुठभेड़ जारी है. अधिकारियों ने बताया कि आतंकवादियों की मौजूदगी की सूचना मिलने के बाद सुरक्षा बलों ने बुधवार को सुबह बारामूला जिले के वाटरगाम इलाके में घेराबंदी कर तलाशी अभियान शुरू किया. आतंकियों ने सुरक्षा बलों पर गोलीबारी शुरू कर दी जिसके बाद यह तलाशी अभियान मुठभेड़ में बदल गया.
पिछले सप्ताह चार जम्मू-कश्मीर में हुए चार बड़े आतंकी हमले
गौरतलब है कि पिछले सप्ताह चार आतंकवादी हमले हुए, जिनमें केंद्रीय रिजर्व पुलिस बल (सीआरपीएफ) के एक जवान और दो आतंकवादियों सहित 10 लोग मारे गए और 50 अन्य घायल हो गए. ये हमले रियासी, कठुआ और डोडा जिलों में हुए.
डोडा में आतंकी हमले के सिलसिले में तीन व्यक्तियों को पूछताछ के लिए हिरासत में लिया गया
जम्मू कश्मीर के डोडा जिले में हाल ही में हुए हमलों में शामिल आतंकवादियों की गतिविधियों के सिलसिले में सुरक्षाबलों ने एक युगल समेत तीन लोगों को पूछताछ के लिए पकड़ा है. अधिकारियों का मानना है कि जिले के ऊंचाई वाले इलाकों में तीन से चार आतंकवादियों का एक समूह मौजूद है. भद्रवाह-पठानकोट मार्ग पर चत्तरगला के ऊपरी इलाकों में एक संयुक्त जांच चौकी पर 11 जून की रात को, आतंकवादियों द्वारा किए गए हमले में राष्ट्रीय राइफल्स के पांच जवान और एक विशेष पुलिस अधिकारी (एसपीओ) घायल हो गए थे. बुधवार शाम को जिले के गंडोह इलाके के कोटा टॉप गांव में तलाशी दल पर आतंकवादियों द्वारा की गई गोलीबारी में एक पुलिसकर्मी घायल हो गया था.