जम्मू-कश्मीर बीजेपी अध्यक्ष ने दिया विवादास्पद बयान, कहा- चिदंबरम के हो सकते हैं आईएसआई और नक्सलियों से संबंध

जम्मू : भाजपा की जम्मू-कश्मीर इकाई के अध्यक्ष रवींद्र रैना ने कांग्रेस नेता पी चिदंबरम को लेकर शनिवार को विवादास्पद टिप्पणी की. उन्होंने कांग्रेस नेता पर निशाना साधते हुए कहा कि ''वह चीन और पाकिस्तान की भाषा बोल रहे हैं. उनके आईएसआई तथा नक्सलियों से संबंध हो सकते हैं.''

By Agency | October 17, 2020 10:08 PM
an image

जम्मू : भाजपा की जम्मू-कश्मीर इकाई के अध्यक्ष रवींद्र रैना ने कांग्रेस नेता पी चिदंबरम को लेकर शनिवार को विवादास्पद टिप्पणी की. उन्होंने कांग्रेस नेता पर निशाना साधते हुए कहा कि ”वह चीन और पाकिस्तान की भाषा बोल रहे हैं. उनके आईएसआई तथा नक्सलियों से संबंध हो सकते हैं.”

जम्मू-कश्मीर बीजेपी अध्यक्ष रवींद्र रैना ने कहा कि कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी और उनके पुत्र राहुल गांधी को चिदंबरम और दिग्विजय सिंह जैसे नेताओं को ”देश के खिलाफ” बोलने देने के लिए माफी मांगनी चाहिए.

मालूम हो कि चिदंबरम ने कथित रूप से कहा था कि कांग्रेस जम्मू-कश्मीर का विशेष दर्जा और लोगों के अधिकार बहाल करने के लिए मजबूती से खड़ी है. उन्होंने कहा था कि पांच अगस्त, 2019 को नरेंद्र मोदी सरकार द्वारा लिये गये ”मनमाने और असंवैधानिक” फैसले को वापस लिया जाना चाहिए.

चिदंबरम के बयान पर प्रतिक्रिया देते हुए रवींद्र रैना ने कहा कि पूर्व केंद्रीय मंत्री के पाकिस्तान की खुफिया एजेंसी आईएसआई और नक्सलियों से संबंध हो सकते हैं. रैना ने ट्विटर पर अपने एक वीडियो बयान में कहा, ”कांग्रेस के नेताओं ने हमेशा देश की पीठ में छुरा घोंपा है.”

साथ ही उन्होंने कहा कि ”अनुच्छेद-370, आतंकवाद, अलगाववाद और पाकिस्तान समर्थक विचारधारा का जन्मदाता और जम्मू-कश्मीर में खून-खराबे का मुख्य कारण था. चिदंबरम पाकिस्तान के राष्ट्रपति शी चिनफिंग और पाकिस्तान के प्रधानमंत्री इमरान खान की भाषा बोल रहे हैं.”

Exit mobile version