13.8 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Jammu and Kashmir: चिनाब नदी में गिरी अनियंत्रित कार, एक की मौत, तीन लापता

डोडा के वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक अब्दुल कयूम ने कहा कि मंगलवार शाम करीब साढ़े सात बजे दुर्घटना के बाद बटोटे-किश्तवाड़ राष्ट्रीय राजमार्ग पर शिबनोटे-करारा में अभियान शुरू किया गया था. अधिकारी ने कहा कि मृतक की पहचान आदित्य कोटवाल के रूप में हुई है.

जम्मू कश्मीर के डोडा जिले में एक कार अनियंत्रित होकर चिनाब नदी में गिर गयी. हादसे में कार सवार एक की मौत हो गयी, जबकि तीन लापता बताये जा रहे हैं. लापता लोगों की तलाश की जा रही है. बताया जा रहा है डोडा निवासी रोहन मंगोत्रा, आदित्य कोतवाल, सुरजीत सिंह और विशाल चंदेल किश्तवाड़ जा रहे थे जब उनकी कार सड़क से फिसलकर नदी में गिर गयी.

कार में सवार थे चार लोग, तीन की तलाश में जुटे बचावकर्मी

डोडा के वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक अब्दुल कयूम ने कहा कि मंगलवार शाम करीब साढ़े सात बजे दुर्घटना के बाद बटोटे-किश्तवाड़ राष्ट्रीय राजमार्ग पर शिबनोटे-करारा में अभियान शुरू किया गया था. अधिकारी ने कहा कि मृतक की पहचान आदित्य कोटवाल के रूप में हुई है. उन्होंने कहा, दिन भर की कड़ी खोज के बाद बचावकर्मी आज शाम एक शव को निकालने में सफल रहे जबकि अन्य तीन लोगों की तलाश जारी है. उन्होंने कहा कि रुक-रुक कर हो रही बारिश के बावजूद इलाके के कई हिस्सों में तलाशी अभियान जोरों से चल रहा है.

Also Read: आतंकी होने के संदेह में जम्मू-कश्मीर में हावड़ा का युवक गिरफ्तार, पिता ने कहा- बेटे को फंसाया गया है

बचाव कार्य में जुटी है एसडीआरएफ और सेना की टीम

लातपा तीन लोगों की खोज में राज्य आपदा मोचन बल (एसडीआरएफ) और सेना की टीम जुटी हुई है. कयूम और डोडा के उपायुक्त विशेष पॉल महाजन, पुलिस, सेना तथा राज्य आपदा मोचन बल (एसडीआरएफ) द्वारा संयुक्त रूप से चलाए जा रहे अभियान की निगरानी कर रहे हैं. पुलिस अधिकारियों ने बताया कि गोताखोर भी बचाव एवं तलाश अभियान में मदद कर रहे हैं.

Also Read: जम्मू-कश्मीर में सेना को बड़ी सफलता हाथ लगी, घुसपैठ की कोशिश कर रहे 3 आतंकवादियों को मार गिराया

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें