J&K DDC Election Result: डीडीसी चुनाव में BJP का गुपकार अलायंस को कड़ी टक्कर, बनी सबसे बड़ी पार्टी, घाटी में पहली बार दर्ज की जीत
J&K DDC Election Result : अनुछेद 370 हटने के बाद जम्मू और कश्मीर में हुए पहले चुनाव में के नतीजे आ चुके हैं. जम्मू-कश्मीर में जिला विकास परिषद (DDC) चुनाव के नतीजों में भाजपा सबसे बड़ी पार्टी बन कर उभरी है.
J&K DDC Election Result : अनुछेद 370 हटने के बाद जम्मू और कश्मीर में हुए पहले चुनाव में के नतीजे आ चुके हैं. जम्मू-कश्मीर में जिला विकास परिषद (DDC) चुनाव के नतीजों में भाजपा सबसे बड़ी पार्टी बन कर उभरी है. कुल 280 सीटों पर हुए चुनाव में सभी के परिणाम सामने आ चुके हैं. फारुख अब्दुल्ला की अगुवाई वाले गुपकार गठबंधन ने 140 सीटें और भाजपा ने 74 सीटें जीत ली हैं. जम्मू और कश्मीर में DDC Election Result 2020 से जुड़ी हर अपडेट रहने के लिए बने रहें हमारे साथ.
Jammu and Kashmir DDC elections tally at 9.30 am:
BJP- 74
National Conference – 67
Independent – 49
J&K PDP: 27
Congress: 26
Apni Party: 12(Data source: J&K State Election Authority) pic.twitter.com/z5KHPm3pAV
— ANI (@ANI) December 23, 2020
घाटी में भी BJP ने किया कमाल
जम्मू कश्मीर में अब बदलाव साफ देखने को मिल रहा है. घाटी के चुनावों से पहले हुए पीपुल्स अलायंस फॉर गुप्कर डिक्लेरेशन (PAGD) या गुपकार गठबंधन को भाजपा ने कड़ा टक्कर दिया है. बता दें कि ऐसा पहली बार हुआ है जब कश्मीर घाटी में बीजेपी को जीत मिली है. पीडीपी और नेशनल कॉन्फ्रेंस के खिलाफ बीजेपी को घाटी में तीन सीटें मिली हैं.
कांग्रेस का ऐसा रहा प्रदर्शन
इस चुनाव में निर्दलियों का भी प्रदर्शन शानदार रहा है. निर्दली प्रत्याशियों ने कांग्रेस से ज्यादा सीटें अपने नाम की है. कांग्रेस ने 26 सीटें अपने नाम की तो वहीं निर्दलियों ने खाते में अभी तक 49 सीटें आई हैं. वहीं नेशनल कॉन्फ्रेंस के उपाध्यक्ष उमर अब्दुल्ला ने कहा कि जम्मू के साथ ही कश्मीर के लोगों ने गुपकर गठबंधन को पूरा समर्थन दिया है.
भाजपा के शानदार प्रदर्शन पर पार्टी नेता और जम्मू कश्मीर में पार्टी प्रभारी शाहनवाज हुसैन ने कहा कि हमने कश्मीर में नेशनल कॉन्फ्रेंस और पीडीपी का किला ध्वस्त कर दिया है. कश्मीर में कमल खिल गये हैं और अब पार्टी भाजपा के विकास, राष्ट्रवाद के एजेंडे को घर-घर तक पहुंचायेगी.