Loading election data...

Jammu And Kashmir Elections: राजनाथ सिंह बोले- एक दिन POK के लोग कहेंगे, हमें पाकिस्तान में नहीं रहना

Jammu And Kashmir Elections: रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने जम्मू-कश्मीर के रामबन विधानसभा क्षेत्र में एक चुनावी रैली को रविवार को संबोधित किया. इस दौरान उन्होंने एक बार फिर से पीओके की बात छेड़ी.

By ArbindKumar Mishra | September 8, 2024 3:51 PM

Jammu And Kashmir Elections: रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने रविवार को पाकिस्तान के कब्जे वाले कश्मीर (पीओके) के निवासियों से भारत आने और उसका हिस्सा बनने के लिए कहा. उन्होंने पीओके निवासियों से कहा कि हम आपको अपना मानते हैं जबकि पाकिस्तान आपको विदेशी मानता है. बीजेपी प्रत्याशी राकेश सिंह ठाकुर के समर्थन में रामबन विधानसभा क्षेत्र में एक चुनावी रैली को संबोधित करते हुए उन्होंने अनुच्छेद 370 को बहाल करने के चुनावी वादे को लेकर नेशनल कॉन्फ्रेंस-कांग्रेस गठबंधन पर जमकर निशाना साधा और कहा कि जब तक भाजपा है, यह असंभव है.

पीओके के लोग कहेंगे कि हमें पाकिस्तान में नहीं रहना

केंद्रीय मंत्री ने अगस्त 2019 में अनुच्छेद 370 निरस्त किए जाने के बाद जम्मू कश्मीर की सुरक्षा स्थिति में विशाल बदलाव का स्वागत किया और कहा कि युवाओं के पास अब पिस्तौल व रिवॉल्वर के बजाय लैपटॉप और कम्प्यूटर हैं. उन्होंने कहा, जम्मू कश्मीर में अगली सरकार बनाने के लिए भाजपा का समर्थन करें ताकि हम क्षेत्र में बड़े पैमाने पर विकास ला सकें. इतना विकास होगा कि पीओके के लोग देखकर कहेंगे कि हमें पाकिस्तान में नहीं रहना है, हम भारत चले जाएंगे.

पीओके के लोगों को हम अपना मानते हैं : राजनाथ सिंह

राजनाथ सिंह ने कहा कि पड़ोसी देश में अतिरिक्त सॉलिसिटर जनरल ने हाल में एक हलफनामा दायर कर कहा कि पीओके एक विदेशी भूमि है. उन्होंने कहा, मैं पीओके के निवासियों को बताना चाहता हूं कि पाकिस्तान आपको विदेशी मान रहा है लेकिन भारत में लोग आपको ऐसा नहीं मानते हैं. हम आपको अपना मानते हैं इसलिए आइए तथा हमारा हिस्सा बनिए.

रामबन में बीजेपी के ठाकुर का नेशनल कॉन्फ्रेंस के सूरज सिंह परिहार से

रामबन सीट पर भाजपा के ठाकुर का मुकाबला नेकां के अर्जुन सिंह राजू और पार्टी के बागी सूरज सिंह परिहार से है. पिछली बार भाजपा के नीलम कुमार लेंगे ने यह सीट जीती थी लेकिन इस बार पार्टी ने उन्हें टिकट नहीं दिया.

मोहम्मद सलीम भट के लिए बनिहाल जाएंगे राजनाथ सिंह

रक्षा मंत्री का पार्टी के प्रत्याशी मोहम्मद सलीम भट के लिए पड़ोसी बनिहाल जाने का भी कार्यक्रम है. उनका मुकाबला प्रदेश कांग्रेस कमेटी के पूर्व अध्यक्ष तथा पूर्व मंत्री विकार रसूल वानी से है. वानी बनिहाल सीट से तीसरी बार जीतने की उम्मीद कर रहे हैं. उनके सामने नेशनल कॉन्फ्रेंस के सज्जाद शाहीन और पीपुल्स डेमोक्रेटिक पार्टी के इम्तियाज गांधी की प्रमुख चुनौती है.

ससुराल से विनेश फोगाट ने शुरू किया चुनावी जंग, देखें वीडियो

Next Article

Exit mobile version