जम्मू-कश्मीर में मुठभेड़, दो आतंकियों को सुरक्षाबलों ने घेरकर मार गिराया

Jammu and Kashmir Encounter : पुलिस ने जम्मू-कश्मीर के कुलगाम जिले में सुरक्षा बलों के साथ मुठभेड़ में शनिवार को दो आतंकवादियों के मारे जाने की खबर दी है.

By Amitabh Kumar | April 4, 2020 11:36 AM

Jammu and Kashmir Encounter : पुलिस ने जम्मू-कश्मीर के कुलगाम जिले में सुरक्षा बलों के साथ मुठभेड़ में शनिवार को दो आतंकवादियों के मारे जाने की खबर दी है. पुलिस के एक प्रवक्ता ने बताया कि सुरक्षा बलों को कुलगाम के हरमंद गुरी गांव में आतंकवादियों की मौजूदगी की खुफिया जानकारी मिली जिसके बाद बलों ने इलाके को घेर लिया और तलाश अभियान शुरू किया. आगे पुलिस प्रवक्ता ने कहा कि पुलिस को मिली विश्वसनीय जानकारी के आधार पर शनिवार सुबह अभियान शुरू किया गया. ऐसा बताया जा रहा है कि अभी तक दो आतंकवादी मारे गये हैं. इससे पहले पुलिस ने ट्वीट किया था कि घेरेबंदी में तीन आतंकवादी फंसे हुए हैं. पुलिस ने कहा था कि ये उन्हीं आतंकवादियों का समूह है जिसने हाल में तीन आम नागरिकों की हत्या की थी.

आतंकी समूह के पांच सदस्य गिरफ्तार

इससे पहले जम्मू-कश्मीर के हंदवाड़ा और सोपोर इलाके में लश्कर-ए- तैयबा के चार आतंकवादियों के साथ ही आतंकी समूह के पांच सदस्यों को भी गिरफ्तार किया गया है. पुलिस ने शुक्रवार को यह जानकारी दी. पुलिस के एक अधिकारी ने कहा कि सुरक्षा बलों ने कुपवाड़ा जिले को हंदवाड़ा इलाके में गुंड चोगल गांव में आतंकवादियों की मौजूदगी के बारे में सूचना मिलने पर तलाशी अभियान चलाया था. उन्होंने कहा कि तलाशी अभियान के दौरान प्रतिबंधित संगठन लश्कर-ए-तैयबा से जुड़े चार आतंकवादियों को गिरफ्तार किया गया. इनकी पहचान परवेज अहमद चोपन, मुदासिर अहमद पंडित, मोहम्मद रफी शेख और बुरहान मुश्ताक वानी के तौर पर की गयी है.

ये हथियार बरामद

अधिकारी ने आगे कहा कि उनके पास से तीन एके-47 राइफलें, एके-47 राइफल की आठ मैगजीन, 332 कारतूस, 12 हथगोले, तीन पिस्तौल, पिस्तौल की छह मैगजीन जब्त की गयीं. उन्होंने बताया कि आतंकियों की मौजूदगी की सूचना मिलने पर गुरुवार देर रात को कुपवाड़ा जिला अंतर्गत हंदवाड़ा इलाके के शालपोरा गांव में एक अन्य खोजी अभियान चलाया गया. इस दौरान लश्कर के तीन सक्रिय सदस्यों को गिरफ्तार किया गया. इनके कब्जे से दो पिस्तौल और दो हथगोले और कुछ आपत्तिजनक सामान बरामद किया गया. सुरक्षा बलों ने गुरुवार शाम को बारामुला जिले के सोपोर इलाके से दो अन्य वसीम अहमद और जुनैद राशिद गनी को सादिक कॉलोनी सुरक्षा चौकी के पास जांच अभियान के दौरान गिरफ्तार किया. आतंकिेयों के कब्जे से एक पिस्तौल, दो अंडर बैरल ग्रेनेड लॉन्चर और कुछ अन्य आपत्तिजनक सामान बरामद किया गया.

Next Article

Exit mobile version