15.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

J&K: श्रीनगर के नौहट्टा इलाके में आतंकवादियों और सुरक्षा बलों के बीच मुठभेड़, एक पुलिसकर्मी घायल

कश्मीर जोन की पुलिस ने ट्वीट कर मुठभेड़ के बारे में जानकारी दी. बताया, श्रीनगर के नौहट्टा इलाके में मुठभेड़ शुरू. पुलिस और केन्द्रीय रिजर्व पुलिस बल (सीआरपीएफ) के जवान आतंकवादियों से मुकाबला कर रहे हैं.

स्वतंत्रता दिवस के ठीक एक दिन पहले जम्मू-कश्मीर (jammu and kashmir ) के श्रीनगर नौहट्टा में आतंकवादियों ने सुरक्षा बलों पर हलमा बोल दिया. जिसका सुरक्षा बलों ने मुंहतोड़ जवाब दिया. हालांकि इस दौरान एक जवान घायल हो गया. मुठभेड़ में पुलिस के जवानों ने भी एक आतंकवादी को घायल कर दिया. खबर लिखे जाने तक मुठभेड़ जारी था.

कश्मीर पुलिस ने ट्वीट कर मुठभेड़ के बारे में जानकारी दी

कश्मीर जोन की पुलिस ने ट्वीट कर मुठभेड़ के बारे में जानकारी दी. बताया, श्रीनगर के नौहट्टा इलाके में मुठभेड़ शुरू. पुलिस और केन्द्रीय रिजर्व पुलिस बल (सीआरपीएफ) के जवान आतंकवादियों से मुकाबला कर रहे हैं.

Also Read: 15 अगस्त पर दिल्ली में कड़ी सुरक्षा, स्वतंत्रता दिवस समारोह में 7 हजार मेहमानों के शिरकत करने की उम्मीद

मौके से एक मोटरसाइकिल और एक एके राइफल बरामद

पुलिस के एक अधिकारी ने कहा कि बाइक सवार आतंकवादियों ने सजगरी पोरा नौहट्टा के रेडपोरा पार्क के निकट एक पुलिस दल पर गोलीबारी की. उन्होंने बताया कि सुरक्षा बलों ने जवाबी कार्रवाई की. अधिकारी ने बताया कि मुठभेड़ के दौरान एक पुलिसकर्मी घायल हो गया. पुलिस ने एक अन्य ट्वीट में कहा, मुठभेड़ में एक पुलिसकर्मी सी टी सरफराज अहमद घायल हो गए. उन्हें इलाज के लिए अस्पताल ले जाया गया है. अधिकारी ने बताया कि पुलिस ने मौके से एक मोटरसाइकिल और एक एके राइफल बरामद की है.

Also Read: Terrorist Attack: जम्मू-कश्मीर में फिर आतंकी हमला, अब पुलिस टीम पर बरसाई गईं गोलियां, एक जवान जख्मी

कुलगाम में ग्रेनेड हमला, पुलिसकर्मी की मौत

जम्मू कश्मीर के कुलगाम जिले में ग्रेनेड हमले में एक पुलिसकर्मी की मौत हो गयी. कश्मीर मंडल की पुलिस ने ट्वीट किया, कुलगाम के कैमोह में बीती रात ग्रेनेड हमला किया गया. इस आतंकी घटना में पुंछ के मेंढर में तैनात ताहिर खान नामक पुलिसकर्मी घायल हो गया. पुलिस ने बताया कि घायल पुलिसकर्मी को अनंतनाग के जीएमसी अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां उनकी मौत हो गयी.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें