jammu kashmir: सिधरा ब्रिज चेकिंग प्वाइंट के पास धमाका, सर्च ऑपरेशन जारी, विस्फोटकों का जखीरा बरामद

jammu-kashmir blast: जम्मू में सिधरा ब्रिज चेकिंग प्वाइंट के पास एक विस्फोट की आवाज सुनाई देने के बाद इलाके का सर्च अभियान चलाया गया. हालांकि विस्फोट में किसी के हताहत होने की कोई सूचना नहीं है. लेकिन सुरक्षाबलों मे इलाके में अतिरिक्ट पुलिस बल की तैनाती कर दी गई है.

By Pritish Sahay | December 7, 2022 9:13 AM
an image

jammu-kashmir blast: जम्मू और कश्मीर में मंगलवार शाम सिधरा ब्रिज चेकिंग प्वाइंट के पास एक विस्फोट की आवाज सुनाई देने के बाद इलाके का सर्च अभियान चलाया गया. घटना को लेकर जम्मू-कश्मीर पुलिस ने बताया कि मंगलवार देर शाम सिधरा ब्रिज चेकिंग प्वाइंट पर धमाके जैसी आवाज सुनाई दी. जिसके बाद पुलिस और सुरक्षाबलों ने सर्च ऑपरेशन चलाया.

एसएसपी जम्मू चंदन कोहली ने बताया कि मंगलवार को सिधरा ब्रिज चेकिंग प्वाइंट के पास धमाके जैसी आवाज सुनाई दी. मामले की पुष्टि के लिए मौके पर तलाशी अभियान चलाया जा रहा है. हालांकि सुरक्षा बलों की जांच में अभी तक किसी के हताहत होने क सूचना नहीं मिली है. एसएसपी चंदन कोहली ने ने बताया कि घटना के बाद पूरे इलाके की घेराबंदी कर दी गई है, मौके पर अतिरिक्त सुरक्षा बलों को भी तैनात कर दिया गया है.

उरी में विस्फोटकों का जखीरा बरामद: इससे पहले मंगलवार को जम्मू कश्मीर में बारामुला जिले के उरी सेक्टर में सुरक्षाबलों ने गोला बारूद और विस्फोटकों का जखीरा बरामद किया है.  पुलिस के एक प्रवक्ता ने बताया कि सेना और पुलिस को मिली सूचना के आधार पर संयुक्त रूप से नियंत्रण रेखा के समीप उरी सेक्टर के चरुंदा गांव की घेराबंदी की और वहां तलाशी अभियान चलाया. उन्होंने कहा, तलाशी अभियान के दौरान टीम ने 200 एके-47 गोलियों, आठ चीनी ग्रेनेड और आईईडी सामग्री समेत गोला बारूद का जखीरा बरामद किया. घटना को लेकर उरी पुलिस थाने में एक मामला दर्ज किया गया है. मामले की जांच हो रही है.

भाषा इनपुट के साथ

Also Read: महाराष्ट्र-कर्नाटक सीमा विवाद पर बोले शरद पवार, हमारे धैर्य की न लें परीक्षा

Exit mobile version