Jammu and Kashmir heavy snowfall: कश्मीर घाटी के अधिकतर इलाकों में भारी बर्फबारी हो रही है. जिससे श्रीनगर-जम्मू राष्ट्रीय राजमार्ग को भी बंद करना पड़ा. शुक्रवार से कश्मीर में मध्यम से भारी हिमपात दर्ज किया गया है. दक्षिण कश्मीर के मैदानी इलाकों में अत्यधिक हिमपात हुआ. जबकि मध्य कश्मीर के मैदानी इलाकों में मध्यम बर्फबारी दर्ज की गयी. श्रीनगर में करीब 8 इंच बर्फबारी हुई है. जबकि पड़ोसी गांदरबल में करीब सात इंच बर्फ पड़ी. सोनमर्ग में बर्फ की करीब आठ इंच मोटी चादर बिछ गई है. श्रीनगर-लेह राजमार्ग पर लगभग 15 इंच बर्फबारी हुई, जबकि अनंतनाग जिले में 17 इंच हिमपात हुआ.
श्रीनगर हवाई अड्डे पर सभी उड़ानें रद्द
खराब मौसम के कारण श्रीनगर हवाई अड्डे पर सभी उड़ानें रद्द कर दी गईं हैं. शेख उल-आलम अंतर्राष्ट्रीय हवाई अड्डे के बाहर बर्फ की मोटी चादर बिछ गई है. उड़ानें रद्द होने पर एक पर्यटक ने कहा, “हम दिल्ली से आए हैं. यहां हमारा अनुभव बहुत अच्छा रहा. यहां के लोग अच्छे हैं. हमारी उड़ान रद्द हो गई है, इसलिए हम दो दिन और यहीं रहेंगे.”
यात्रियों को दी गई सलाह
बर्फबारी के कारण जम्मू-श्रीनगर राष्ट्रीय राजमार्ग (एनएच-44) यातायात के लिए बंद कर दिया गया है. भारी बर्फबारी को देखते हुए प्रशासन ने यात्रियों के लिए निर्देश जारी किया है. जिसमें सलाह दी गई है कि वे मौसम में सुधार होने और सड़क साफ होने तक गैरजरूरी यात्रा न करें.
यह भी पढ़ें: गुलमर्ग में फंसे 68 पर्यटकों का भारतीय सेना ने किया रेस्क्यू