Jammu-Kashmir: मारा गया हिजबुल का टॉप कमांडर मेहराजुद्दीन, कुपवाड़ा में हुए मुठभेड़ में हुआ ढेर

श्रीनगर : जम्मू-कश्मीर (Jammu and Kashmir) में आज सुबह आतंकवादियों (Terrorist) के साथ मुठभेड़ में हिज्बुल मुजाहीद्दीन (Hizbul Mujahideen) का टॉप कमांडर मेहराजुद्दीन हलवाई (Mehrajuddin Halwai) मारा गया है. मेहराजुद्दीन कई बड़े आतंकी वारदातों में शामिल था. सुरक्षा बलों के साथ कुपवाड़ा में पुलिस ने इस बड़े आतंकी को मार गिराया है. जम्मू-कश्मीर पुलिस, भारतीय सेना और सीआरपीएफ के ज्वाइंट ऑपरेशन में यह सफलता मिली है.

By Prabhat Khabar Digital Desk | July 7, 2021 11:24 AM

श्रीनगर : जम्मू-कश्मीर (Jammu and Kashmir) में आज सुबह आतंकवादियों (Terrorist) के साथ मुठभेड़ में हिज्बुल मुजाहीद्दीन (Hizbul Mujahideen) का टॉप कमांडर मेहराजुद्दीन हलवाई (Mehrajuddin Halwai) मारा गया है. मेहराजुद्दीन कई बड़े आतंकी वारदातों में शामिल था. सुरक्षा बलों के साथ कुपवाड़ा में पुलिस ने इस बड़े आतंकी को मार गिराया है. जम्मू-कश्मीर पुलिस, भारतीय सेना और सीआरपीएफ के ज्वाइंट ऑपरेशन में यह सफलता मिली है.

कश्मीर क्षेत्र के पुलिस महानिरीक्षक विजय कुमार ने ट्वीट किया कि आतंकवादी संगठन हिज्बुल मुजाहिदीन के सबसे पुराने और कुख्यात आतंकवादियों में से एक मेहराजुद्दीन हलवाई उर्फ उबैद को हंदवारा में हुई मुठभेड़ में मार गिराया. वह आतंकवाद से जुड़े अनेक अपराधों में शामिल था. यह एक बड़ी सफलता है.

पीटीआई की रिपोर्ट के मुताबिक पुलिस ने बताया कि कुपवाड़ा जिले के हंदवारा में आतंकियों की मौजूदगी की सूचना मिली थी. जानकारी मिलने के बाद जिला पुलिस, सीआरपीएफ और सेना के जवानों की एक टीम तैयार की गयी. टीम ने जैसे ही इलाके की घेराबंदी शुरू की आतंकवादियों की ओर से फायरिंग शुरू कर दी गयी. उसके बाद दोनों तरफ से गोलियां चलायी गयी.

Also Read: महबूबा की पीडीपी ने फिर अलापा अनुच्छेद-370 का राग, परिसीमन की किसी भी कार्यवाही में शामिल होने से किया इनकार

इस मुठभेड़ में आतंकी मेहराजुद्दीन मारा गया. जवानों में से किसी के भी घायल होने की सूचना नहीं है. सर्च ऑपरेशन जारी है. बता दें कि कल मंगलवार को किश्तवाड़ा जिसे एक आतंकवादी को पकड़ा गया है. यह आतंकी वांछित था और 13 साल से फरार था. आतंकी का नाम नईम अहमद है, इसके खिलाफ अठोली पुलिस थाने में मामला दर्ज कराया गया है.

बता दें कि जम्मू के एयरफोर्स एयरबेस पर हुए ड्रोन हमले के बाद मंगलवार को ड्रोन या मानव रहित उड़न वस्तुओं के रखने, बिक्री और उसे उड़ाने पर पूरी तरह प्रतिबंध लगा दिया गया है. पुलिस ने कहा कि बारामूला में ड्रोन कैमरा या ऐसी चीजें रखने वाले लोगों को उन्हें स्थानीय थाने में जमा कराने को कहा गया है.

Posted By: Amlesh Nandan.

Next Article

Exit mobile version