Jammu and Kashmir : जम्मू-कश्मीर के सोपोर में आतंकी हमला, एक पार्षद की मौत, एक जवान शहीद

जम्मू कश्मीर (jammu and Kashmir) के सोपोर में होली (Holi 2021) के दिन आतंकी हमले से सनसनी मच गई. जानकारी के अनुसार आतंकियों ने भाजपा के प्रदेश सचिव और बीडीसी चेयरमैन फरीदा खान पर हमला कर दिया. हमले में एक पीएसओ सहित दो की मौत की खबर आ रही है. Jammu kashmir news, baramulla news, jammu kashmir police, jammu police, kashmir police, firing in jammu, terrorist in jammu, Jammu News in Hindi

By Prabhat Khabar Digital Desk | March 29, 2021 3:24 PM
an image
  • जम्मू कश्मीर के सोपोर में आतंकी हमला

  • भाजपा सचिव पर आतंकियों ने किया हमला

  • आतंकी हमले में दो की मौत

जम्मू कश्मीर (jammu and Kashmir) के सोपोर में होली (Holi 2021) के दिन आतंकी हमले से सनसनी मच गई. जानकारी के अनुसार आतंकियों ने भाजपा के प्रदेश सचिव और बीडीसी चेयरमैन फरीदा खान पर हमला कर दिया. हमले में एक पीएसओ सहित दो की मौत की खबर आ रही है. IGP कश्मीर विजय कुमार ने बबताया कि सोपोर में हुए आतंकी हमले में एक पार्षद और एक पुलिसकर्मी की मृत्यु हो गई है. एक अन्य पार्षद घायल हो गए.

टीवी रिपोर्ट के अनुसार आतंकियों ने हमला उस वक्त किया जब डाकबंगले में बैठक चल रही थी. इस घटना में कई लोगों के घायल होने की भी खबर हैं. घायलों को इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती करवा दिया गया है. जहां उनका इलाज चल रहा है.

Also Read: बंगाल में चरम पर हिंसा, अलग-अलग जगहों पर झड़प में ‍BJP-TMC के कई कार्यकर्ता घायल, हथियार और बम बरामद

खबर लिखे जाने तक किसी भी संगठन ने हमले की जिम्मेदारी नहीं ली है. जानकारी के अनुसार आतंकवादी हमला कर फरार हो गये. घटना के बाद आसपास के लोग, पुलिस और सेना के जवान तुरंत घटनास्थल पर पहुंच गए.

आतंकियों की तलाश इलाके में की जा रही है. तलाशी अभियान जारी है.

Posted By : Amitabh Kumar

Exit mobile version