Loading election data...

Jammu And Kashmir: कठुआ हमले में शामिल आतंकवादियों के सामने आए चेहरे, पुलिस ने जारी किया स्केच, इनाम की घोषणा

Jammu And Kashmir: जम्मू-कश्मीर पुलिस ने कठुआ हमले में शामिल आतंकवादियों का स्केच जारी किया है.

By ArbindKumar Mishra | August 10, 2024 4:10 PM

Jammu And Kashmir: जम्मू-कश्मीर पुलिस ने कठुआ जिले के ऊंचाई वाले इलाकों में ‘ढोक’में देखे गए 4 आतंकवादियों के स्केच शनिवार को जारी किए. इसके अलावा इनाम की भी घोषणा की गई है. पुख्ता जानकारी देने वाले को 20 लाख रुपये का नकद इनाम देने की घोषणा की गई है. कठुआ पुलिस ने कहा, प्रत्येक आतंकवादी के संबंध में कार्रवाई योग्य सूचना देने वालों को पांच-पांच लाख रुपये का इनाम दिया जाएगा. आतंकवादियों की पुख्ता सूचना देने वाले को भी उचित इनाम दिया जाएगा.

कठुआ में 8 जुलाई को आतंकवादियों ने सेना के गश्ती दल पर किया था हमला, 5 जवानों हुए थे शहीद

कठुआ में आठ जुलाई को माछेड़ी के सुदूर वन क्षेत्र में सेना के गश्ती दल पर आतंकवादियों के हमले में एक जूनियर कमीशंड अधिकारी (जेसीओ) सहित पांच सैनिकों की मौत हो गई थी.

हमला करने वाले आतंकवादियों की अब भी तलाश जारी

बड़े पैमाने पर तलाश अभियान के बावजूद पाकिस्तान स्थित आतंकवादी संगठन जैश-ए-मोहम्मद के एक छद्म समूह ‘कश्मीर टाइगर्स’ से जुड़े आतंकवादियों का अभी तक कुछ पता नहीं चल पाया है. इन आतंकवादियों ने हाल ही में भारत में घुसपैठ की थी.

Also Read: बांग्लादेश में फिर भड़की हिंसा, प्रदर्शनकारियों के दबाव में चीफ जस्टिस ने दिया इस्तीफा

15 जुलाई को आतंकवादियों ने डोडा में भी किया था हमला

कठुआ में हमले के बाद 15 जुलाई को डोडा जिले के देसा जंगल में आतंकवादियों के एक अलग समूह ने एक और हमला किया, जिसमें एक कैप्टन सहित सेना के चार जवानों की मौत हो गई थी. डोडा जिले की पुलिस ने हमले में शामिल चार आतंकवादियों के स्केच जारी किए थे और उन पर पांच-पांच लाख रुपये का नकद इनाम भी घोषित किया था. आतंकवादियों को पकड़ने के प्रयास जारी हैं. इससे पहले, 9 जून को रियासी जिले में आतंकवादियों ने शिव खोड़ी मंदिर से लौट रहे तीर्थयात्रियों की बस को निशाना बनाया था, जिसमें नौ यात्रियों की मौत हो गई थी. इस हमले में शामिल आतंकवादी भी फरार हैं.

Next Article

Exit mobile version