29.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Jammu and Kashmir : अगवा किए गए सेना के जवान का शव मिला, शरीर पर चाकू के निशान

Jammu and Kashmir : जम्मू-कश्मीर में अगवा किए गए सेना के जवान का शव मिला है. उसके शरीर पर गोलियों और चाकू के निशान पाए गए हैं.

Jammu and Kashmir: जम्मू कश्मीर में आतंकियों ने सेना के एक जवान को अगवा कर लिया था जिसका शव मिला है. जानकारी के अनुसार, जवान का शव अनंतनाग के जंगल से मिला है. सूत्रों के हवाले से मीडिया में खबर चल रही है कि जवान के शरीर पर गोलियों और चाकू से काटे जाने के निशान मिले हैं. इससे पहले सेना के एक वरिष्ठ अधिकारी ने बताया था कि टेरिटोरियल आर्मी की 161 यूनिट के एक जवान को आतंकियों ने अगवा कर लिया.

बुधवार सुबह सूत्रों के हवाले से न्यूज एजेंसी एएनआई ने खबर दी कि जम्मू-कश्मीर के अनंतनाग के जंगल में आतंकवादियों ने सेना के दो जवानों को अगवा कर लिया. हालांकि, इनमें से एक जवान वापस आने में कामयाब रहा. सुरक्षा बलों ने लापता जवान की तलाश के लिए अभियान शुरू किया.

Read Also : UNGA : आतंकवादियों को पालने वाले पाकिस्तान के मुंह से यह बात अच्छी नहीं लगती, भारत ने दिया करारा जवाब

श्रीनगर स्थित सेना की चिनार कोर ने सोशल मीडिया प्लेटफार्म ‘एक्स’ पर पोस्ट किया कि खुफिया जानकारी के आधार पर 8 अक्टूबर को भारतीय सेना ने पुलिस और अन्य एजेंसियों के साथ मिलकर कोकेरनाग के कजवान जंगल में एक संयुक्त आतंकवाद विरोधी अभियान शुरू किया. ‘टेरिटोरियल आर्मी’ के एक जवान के लापता होने की सूचना के बीच रात भर यह अभियान जारी रहा.

जम्मू में अंतरराष्ट्रीय सीमा पर पाक का एक घुसपैठिया गिरफ्तार

अंतरराष्ट्रीय सीमा पर सीमा सुरक्षा बल (बीएसएफ) के जवानों ने एक पाकिस्तानी घुसपैठिए को गिरफ्तार किया है. सुरक्षा अधिकारियों की ओर से यह जानकारी दी गई. अधिकारियों ने बताया कि पाकिस्तान के पंजाब में सरगोधा के रहने वाले शाहिद इमरान को मंगलवार शाम सीमा पार से भारत की ओर प्रवेश करने पर मकवाल से हिरासत में लिया गया. वह 31 साल का है. इमरान के कब्जे से दो चाकू, एक ‘स्मार्ट वाच’, एक सिगरेट का पैकेट, एक खाली सिम कार्ड होल्डर और पाकिस्तानी मुद्रा में पांच रुपये का सिक्का बरामद किया गया. पूछताछ के दौरान घुसपैठिये ने बताया कि अनजाने में सीमा पार कर गया था. प्रारंभिक पूछताछ के बाद उसे अग्रिम कार्रवाई के लिए पुलिस को सौंप दिया गया है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें