profilePicture

Jammu-Kashmir : शोपियां में सुरक्षाबलों के साथ मुठभेड़ में तीन आतंकी ढेर, ऑपरेशन जारी, कश्मीर पुलिस ने दी जानकारी

Terrorists Killed In Jammu Kashmir जम्मू कश्मीर के शोपियां में गुरुवार को सुरक्षाकर्मियों ने तीन आतंकियों को मार गिराया है. आतंकियों के खिलाफ सुरक्षाबलों को ऑपरेशन अभी भी जारी है. समाचार एजेंसी एएनआई की रिपोर्ट में कश्मीर जोन की पुलिस के हवाले से इस बारे में जानकारी देते हुए बताया गया है कि शोपियां में आतंवादियों के खिलाफ जारी ऑपरेशन के दौरान सुरक्षाबलों के साथ हुए मुठभेड़ में तीन आतंकी मारे गए है.

By Prabhat Khabar Digital Desk | April 8, 2021 10:11 PM
an image

Terrorists Killed In Jammu Kashmir जम्मू कश्मीर के शोपियां में गुरुवार को सुरक्षाकर्मियों ने तीन आतंकियों को मार गिराया है. आतंकियों के खिलाफ सुरक्षाबलों को ऑपरेशन अभी भी जारी है. समाचार एजेंसी एएनआई की रिपोर्ट में कश्मीर जोन की पुलिस के हवाले से इस बारे में जानकारी देते हुए बताया गया है कि शोपियां में आतंवादियों के खिलाफ जारी ऑपरेशन के दौरान सुरक्षाबलों के साथ हुए मुठभेड़ में तीन आतंकी मारे गए है.

वहीं मीडिया रिपोर्ट में बताया जा रहा है कि शोपियां के जान मोहल्ला इलाके में वीरवार दोपहर बाद सुरक्षा बलों को आतंकियों के छिपे होने की जानकारी मिली थी. इसके साथ ही एक्शन में आए पुलिस और सुरक्षा बल के जवानों ने इलाके को घेर लिया. सघन तलाशी अभियान के दौरान आतंकियों ने सुरक्षाबलों पर फायरिंग शुरू कर दी. आखिर में सुरक्षा बलों को बड़ी कामयाबी हाथ लगी और मुठभेड़ के दौरान तीन आतंकियों को ढेर कर दिया गया.

रिपोर्ट के मुताबिक, आतंकियों के खिलाफ इस ऑपरेशन में सुरक्षा बल के दो जवान जख्मी भी हो गए है. वहीं, सुरक्षाबलों की ओर से आतंकियों के खिलाफ चलाए जा रहा यह ऑपरेशन अब भी जारी है. वहीं, मारे गए आतंकियों की पहचान करने में पुलिस की टीम जुटी है.

Also Read: Coronavirus India News : देशभर में मनाया जाएगा टीका उत्सव, नाइट कर्फ्यू की जगह होगा Corona कर्फ्यू, जानिए PM Modi ने क्या लिए बड़े फैसले

Upload By Samir

Next Article

Exit mobile version