Jammu and Kashmir: ‘जम्मू-कश्मीर में लोगों के जीवन को सुरक्षा देना केंद्र सरकार का काम’, बिहार के मजदूर की हत्या से गुस्से में कांग्रेस
Jammu and Kashmir: जम्मू-कश्मीर के अनंतनाग जिले में आतंकियों ने एक बिहार के मजदूर की हत्या कर दी है. इसको लेकर कांग्रेस ने केंद्र की मोदी सरकार पर जोरदार हमला किया है.
Jammu and Kashmir: जम्मू-कश्मीर के अनंतनाग जिले में आतंकियों ने फिर एक बार टारगेट किलिंग को अंजाम दिया और बिहार के एक मजदूर की गोली मारकर हत्या कर दी. मामले को लेकर कांग्रेस ने केंद्र सरकार पर निशाना साधा है. कांग्रेस सांसद मनीष तिवारी ने कहा है कि आतंकियों के द्वारा जिस तरह से घटना को अंजाम दिया गया वह बेहद दुर्भाग्यपूर्ण है. यह अफसोसजनक है और यह केंद्र सरकार की विफलता है. उन्होंने आगे कहा कि जम्मू-कश्मीर एक केंद्र शासित प्रदेश है और केंद्र सरकार को अतिरिक्त कोशिश करने की जरूरत है. केंद्र शासित प्रदेश प्रशासन को सुरक्षा का ध्यान रखना चाहिए. यहां जो लोग काम करने पहुंचे हैं और जो उस राज्य की अर्थव्यवस्था में योगदान दे रहे हैं, उनका जीवन सुरक्षित रहे…इसपर ध्यान देना जरूरी है.
पुलिस की ओर से जो जानकारी दी गई है उसके अनुसार, इस साल घाटी में यह इस तरह की तीसरी घटना है. बताया जा रहा है कि आतंकवादियों ने बिजबेहरा इलाके के जबलीपोरा में राजा शाह नामक गैर स्थानीय मजदूर को नजदीक से गोली मारी. इसके बाद घायलावस्था में उसे अस्पताल ले जाया गया जहां उसने दम तोड़ दिया. आपको बता दें कि घटना अनंतनाग लोकसभा क्षेत्र में हुई है जहां सात मई को तीसरे चरण के तहत लोग अपने मताधिकार का प्रयोग करेंगे.
इससे पहले भी हो चुकी है ऐसी घटना
- आतंकवादियों ने हब्बा कदल क्षेत्र के शल्ला कदल इलाके में पंजाब के अमृतसर के एक श्रमिक अमृतपाल सिंह की 7 फरवरी को गोली मारकर हत्या कर दी थी. घटना में अन्य गैर-स्थानीय श्रमिक रोहित माशी घायल हो गया था जिसने भी बाद में दम तोड़ दिया. वह भी अमृतसर का निवासी था.
- शोपियां जिले में आतंकवादियों ने 8 अप्रैल को एक गैर-स्थानीय कैब चालक दिलरंजीत सिंह को गोली मार दी थी.
Read Also: Bihar: जम्मू-कश्मीर में टारगेट किलिंग, अनंतनाग में बिहार के युवक की हत्या
नेताओं ने की हत्या की निंदा
नेशनल कॉन्फ्रेंस के अध्यक्ष फारूक अब्दुल्ला ने घटना पर दुख जताया और कहा कि ऐसी घटनाएं शांति में बाधा बनेंगी. वहीं पीपुल्स डेमोक्रेटिक पार्टी (पीडीपी) की प्रमुख महबूबा मुफ्ती ने घटना को हिंसा का संवेदनहीन कृत्य करार दिया. बीजेपी की जम्मू-कश्मीर इकाई के प्रवक्ता अल्ताफ ठाकुर ने भी हत्या की निंदा की है.