Loading election data...

…तो जम्मू-कश्मीर कभी भारत का हिस्सा नहीं होता, महबूबा मुफ्ती ने दिया बड़ा बयान, पीएम मोदी को लेकर कही ये बात

महबूबा ने आरोप लगाया कि भाजपा के राज में लोकतंत्र पर खतरा है. पिछले सात साल में भाजपा ने 70 साल में कांग्रेस ने जो काम किया उसे बर्बाद कर दिया है. भाजपा ने देश के संसाधनों को बेचने का काम किया है. देश में महंगाई बढ़ रही है जिससे आम आदमी परेशान है.

By Prabhat Khabar Digital Desk | September 19, 2021 8:45 PM
an image

जम्मू-कश्मीर की पूर्व मुख्यमंत्री महबूबा मुफ्ती ने भाजपा पर आरोप लगाया है कि वह वोट के लिए तालिबान, अफगानिस्तान और पाकिस्तान के नाम का इस्तेमाल करती है. महबूबा ने भाजपा पर आरोप लगाया कि उसके सात साल के शासन काल में देशवासियों को मुसीबतों का सामना करना पड़ा है और भाजपा ने जम्मू-कश्मीर को बर्बाद कर दिया है.

India today में छपी खबर के अनुसार महबूबा ने आरोप लगाया कि भाजपा के राज में लोकतंत्र पर खतरा है. पिछले सात साल में भाजपा ने 70 साल में कांग्रेस ने जो काम किया उसे बर्बाद कर दिया है. भाजपा ने देश के संसाधनों को बेचने का काम किया है. देश में महंगाई बढ़ रही है जिससे आम आदमी परेशान है.

महबूबा ने कहा कि भाजपा यह कहती रहती है कि देश में हिंदुओं पर खतरा है, जबकि सच्चाई यह है कि देश में हिंदुओं पर खतरा नहीं है बल्कि जम्मू-कश्मीर और लोकतंत्र पर खतरा है.

Also Read: भाजपा ने दिल्ली के तीन पार्षदों को पार्टी से निकाला, ये है वजह…

महबूबा ने आरोप लगाया कि जैसे-जैसे चुनाव नजदीक आयेंगे भाजपा तालिबान, अफगानिस्तान और पाकिस्तान का नाम लेकर लोगों को बरगलाने का काम करेगी. वह सिर्फ वोट के लिए इनका उपयोग करती है. वह इनके नाम पर वोटर्स को डराती है और इनका प्रयोग करती है.

महबूबा मुफ्ती ने कहा कि जम्मू-कश्मीर के लोगों को भाजपा सरकार से कोई उम्मीद नहीं. इस सरकार ने आर्टिकल 370 को निरस्त करके राज्य की सुरक्षा कवच को तोड़ दिया है. जम्मू-कश्मीर एक मुस्लिम बहुल राज्य है और अगर आजादी के दौरान देश पर भाजपा का शासन होता तो जम्मू-कश्मीर कभी भी भाजपा का हिस्सा नहीन होता. दिल्ली में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के साथ जब हमारी बैठक हुई तो मैंने उनसे कहा था कि आपने जम्मू-कश्मीर को बर्बाद कर दिया.

Posted By : Rajneesh Anand

Exit mobile version