लश्कर-ए-तैयबा (LeT) के संस्थापक हाफिज सईद और हिजबुल मुजाहिदीन प्रमुख सैयद सलाहुद्दीन, यासीन मलिक, शब्बीर शाह, मसरत आलम सहित कश्मीरी अलगाववादी नेताओं की मुश्किलें बढ़ चुकीं हैं. जानकारी के अनुसार NIA कोर्ट ने इनके खिलाफ UAPA की विभिन्न धाराओं के तहत आरोप तय करने का आदेश दिया है.
आतंकी फंडिंग के लिए पैसा पाकिस्तान और उसकी एजेंसियों की ओर से भेजा गया था और यहां तक कि राजनयिक मिशन का इस्तेमाल ग़लत मंसूबों को पूरा करने के लिए किया गया था. NIA कोर्ट ने यह बात कही है. कोर्ट ने कहा कि घोषित अंतरराष्ट्रीय आतंकवादी हाफिज सईद द्वारा आतंकी फंडिंग के लिए पैसा भी भेजा गया था.
Money for terror funding was sent from and by Pakistan and its agencies and even the diplomatic mission was used to fulfil the evil design. Money for terror funding was also sent by proclaimed international terrorist and accused Hafiz Saeed, NIA Court noted
— ANI (@ANI) March 19, 2022
आपको बता दें कि इनमें से कई पाकिस्तान में हैं तो कुछ भारतीय जेलों में बंद हैं.