Loading election data...

कश्मीर: अलगाववादी नेताओं की मुश्किलें बढ़ी, UAPA की धाराओं के तहत आरोप तय करने का कोर्ट ने दिया आदेश

Jammu and Kashmir : आतंकी फंडिंग के लिए पैसा पाकिस्तान और उसकी एजेंसियों की ओर से भेजा गया था और यहां तक कि राजनयिक मिशन का इस्तेमाल ग़लत मंसूबों को पूरा करने के लिए किया गया था. NIA कोर्ट ने यह बात कही है. आपको बता दें कि इनमें से कई पाकिस्तान में हैं तो कुछ भारतीय जेलों में बंद हैं.

By Prabhat Khabar Digital Desk | March 19, 2022 10:33 AM

लश्कर-ए-तैयबा (LeT) के संस्थापक हाफिज सईद और हिजबुल मुजाहिदीन प्रमुख सैयद सलाहुद्दीन, यासीन मलिक, शब्बीर शाह, मसरत आलम सहित कश्मीरी अलगाववादी नेताओं की मुश्किलें बढ़ चुकीं हैं. जानकारी के अनुसार NIA कोर्ट ने इनके खिलाफ UAPA की विभिन्न धाराओं के तहत आरोप तय करने का आदेश दिया है.

आतंकी फंडिंग के लिए पैसा पाकिस्तान और उसकी एजेंसियों की ओर से भेजा गया था और यहां तक कि राजनयिक मिशन का इस्तेमाल ग़लत मंसूबों को पूरा करने के लिए किया गया था. NIA कोर्ट ने यह बात कही है. कोर्ट ने कहा कि घोषित अंतरराष्ट्रीय आतंकवादी हाफिज सईद द्वारा आतंकी फंडिंग के लिए पैसा भी भेजा गया था.

आपको बता दें कि इनमें से कई पाकिस्तान में हैं तो कुछ भारतीय जेलों में बंद हैं.

Next Article

Exit mobile version