Loading election data...

धारा 370 हटने के बाद से जम्मू कश्मीर कितना बदला ? अमित शाह ने विपक्ष पर हमला बोलते हुए गिनाईं बड़ी बातें

आर्टिकल-370 हटाये जाने के बाद जम्मू कश्मीर को क्या मिला ? गृहमंत्री अमित शाह ने आज विस्तार से इसकी जानकारी दी है उन्होंने अपने संबोधन के दौरान जम्मू कश्मीर को दोबार पूर्ण राज्य का दर्जा देने की बात कही और कहा. जम्मू कश्मीर विकास के रास्ते पर आगे बढ़ रहा है. धारा 370 हटने के बाद 17 महीने का पूरा हिसाब दिया. पढ़ें जम्मू कश्मीर के विकास पर गृहमंत्री की बड़ी बातें

By Prabhat Khabar Digital Desk | February 13, 2021 3:42 PM
an image
  • जम्मू कश्मीर को दोबार पूर्ण राज्य का दर्जा मिलेगा

  • कश्मीर में अबतक 28 योजनाएं पूरी कर ली गई

  • कश्मीर के इतिहास में इतना मतदान कभी नहीं हुआ

आर्टिकल-370 हटाये जाने के बाद जम्मू कश्मीर को क्या मिला ? गृहमंत्री अमित शाह ने आज विस्तार से इसकी जानकारी दी है उन्होंने अपने संबोधन के दौरान जम्मू कश्मीर को दोबार पूर्ण राज्य का दर्जा देने की बात कही और कहा. जम्मू कश्मीर विकास के रास्ते पर आगे बढ़ रहा है. धारा 370 हटने के बाद 17 महीने का पूरा हिसाब दिया. पढ़ें जम्मू कश्मीर के विकास पर गृहमंत्री की बड़ी बातें

1. कश्मीरी पंडितों की वापसी पर आपने कुछ किया. क्या आप पंडितों को वापस लाने में सफल रहे? कम से कम उन लोगों को वापस लायें ए जो आंतरिक रूप से विस्थापित थे, जो लोग कश्मीर नहीं जा सकते.

2. कश्मीर में बच्चों के हाथ में बंदूक की जगह क्रिकेट बैट हो, ये प्रयास हमने किया. जम्मू-कश्मीर में अबतक 28 योजनाएं पूरी कर ली गई हैं क्योंकि यहां विकास ही सरकार की प्राथमिकता है.

3 .जम्मू कश्मीर में पंचायती राज की शुरुआत हुई.दिसंबर 2018 में जम्मू कश्मीर की निचली पंचायत के चुनाव हुए, जिसमें 74% लोगों ने मतदान किया. कश्मीर के इतिहास में इतना मतदान कभी नहीं हुआ था.करीब 3650 सरपंच निर्वाचित हुए, 33,000 पंच निर्वाचित हुए.

4. पंचायतों को हमने अधिकार दिया है, बजट दिया है. पंचायतों को सुदृढ़ किया है. प्रशासन के 21 विषयों को पंचायतों को दे दिया है. करीब 1500 करोड़ रुपये सीधे बैंक खातों में डालकर जम्मू कश्मीर के गांवों के विकास का रास्ता प्रशस्त किया.

5. जम्मू कश्मीर में 50,000 परिवारों को स्वास्थ्य बीमा के तहत कवर किया है. 10,000 युवाओं को रोजगार योजना में कवर किया है. 6,000 नए कार्य शुरु किए.

6 .प्रधानमंत्री विकास पैकेज पीएम योजना की जो घोषणा हुई , उसका पुनर्निर्माण और मेगा विकास का जो पैकेज था, इसके तहत 58,627 करोड़ रुपये परिव्यय की 54 योजनाएं थी और उसे लगभग 26% और बढ़ाया गया है.

7. आईआईटी जम्मू ने अपने परिसर में शिक्षण शुरु कर दिया है. दोनों एम्स का निर्माण कार्य शुरु हो गया है . 8.45 किमी बनिहाल सुरंग को इस साल खोलने की योजना है. 2022 तक हम कश्मीर घाटी को रेलवे से जोड़ने का काम भी करने वाले हैं.

8. 54 में से 20 परियोजनायें, जिनमें से 7 केंद्रीय और 13 संघ राज्य की थी, ये काफी हद तक पूरी हो चुकी है और बाकी 8 परियोजनाएं मार्च के अंत तक पूरी हो जाएगी । यानी 54 में से 28 परियोजनाओं को काम हमने पूरा कर दिया है.

9 .जम्मू-कश्मीर आत्मनिर्भर राज्य बने, इस दिशा में हम आगे बढ़ रहे, गृह मंत्री ने कहा कि इस विधेयक में ऐसा कहीं भी नहीं लिखा है कि इससे जम्मू-कश्मीर को राज्य का दर्जा नहीं मिलेगा.

10 . अपने इस संबोधन के दौरान गृहमंत्री अमित शाह ने कांग्रेस औऱ विपक्ष के कई नेताओं पर भी हमला किया उन्होंने जम्मू कश्मीर के विकास योजनाओं की जानकारी देते हुए असदुद्दीन ओवैसी पर निशाना साधा कहा, मुस्लिम अफसर हिन्दू जनता की सेवा नहीं कर सकता या हिन्दू अफसर मुस्लिम जनता की सेवा नहीं कर सकता क्या? उन्होंने कहा कि अफसरों को हिन्दू-मुस्लिम में बांटते हैं और खुद को धर्मनिरपेक्ष कहते हैं.

Exit mobile version