जम्मू-कश्मीर: शोपियां में आतंकवादियों और सुरक्षा बलों के बीच मुठभेड़ में एक आतंकी ढेर

Jammu Kashmir News जम्मू-कश्मीर में आतंकवाद के खिलाफ सुरक्षाबलों को बड़ी कामयाबी मिली है. शोपियां के नदीगाम इलाके में आज सुबह आतंकवादियों और सुरक्षा बलों के बीच हुई में मुठभेड़ में एक आतंकवादी को मार गिराया गया. कश्मीर पुलिस (Kashmir Police) ने इसकी जानकारी दी है.

By Prabhat Khabar Digital Desk | February 2, 2022 3:39 PM
an image

Jammu Kashmir News जम्मू-कश्मीर में आतंकवाद के खिलाफ सुरक्षाबलों को बड़ी कामयाबी मिली है. शोपियां के नदीगाम इलाके में आज सुबह आतंकवादियों और सुरक्षा बलों के बीच हुई में मुठभेड़ में एक आतंकवादी को मार गिराया गया. कश्मीर पुलिस (Kashmir Police) ने इसकी जानकारी दी है.

आतंकवाद के खिलाफ युद्धस्तर पर कार्रवाई जारी

कश्मीर पुलिस ने जानकारी देते हुए बताया कि जम्मू-कश्मीर में आतंकवाद के खिलाफ युद्धस्तर पर जारी कार्रवाई में सुरक्षाबलों ने दक्षिण कश्मीर के शोपियां जिले के नदीगाम में एक आतंकवादी को मार गिराया. वहीं, इससे पहले हाल ही में जम्मू-कश्मीर में सुरक्षा बलों नेदो अलग-अलग मुठभेड़ों में जैश ए-मोहम्मद के शीर्ष कमांडर और एक पाकस्तिान आतंकवादी सहित पांच आतंकवादियों को मार गिराया था. पुलिस ने रविवार को बताया था कि मारे गए लोगों में जैश कमांडर आतंकवादी जाहिद वानी और एक पाकस्तिानी आतंकवादी शामिल है.


जनवरी में इतने आतंकवादी को सुरक्षाबलों ने किया ढेर

जनवरी में ही सुरक्षा बलों ने अब तक ग्यारह मुठभेड़ों में पाकिस्तान के आठ समेत 21 आतंकवादियों को ढेर कर दिया है. सुरक्षा बलों ने कश्मीर घाटी में हालिया नागरिक हत्याओं के बाद आतंकवाद विरोधी अभियान तेज कर दिया है जो विशेष रूप से इस क्षेत्र में अल्पसंख्यक समुदायों और प्रवासियों को टार्गेट करते हैं.

Exit mobile version