18.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Jammu And Kashmir: कठुआ में अंतरराष्ट्रीय सीमा के पास संदिग्ध गुब्बारा बरामद, हाई अलर्ट जारी

इससे पहले जम्मू-कश्मीर के सांबा जिले में संदिग्ध ड्रोन को देखा गया था. पुलिस के अनुसार संदिग्ध ड्रोन पाकिस्तानी था जो सांबा से 10 किलोमीटर दक्षिण में रीगल चौकी के नजदीक सारथी कलां, डेरा और मदून गांवों के ऊपर लगभग पांच मिनट तक उड़ा था.

जम्मू-कश्मीर के कठुआ में अंतरराष्ट्री सीमा के पास से एक संदिग्ध गुब्बारा बरामद किया गया है. जिसके बाद पूरे इलाके में हाई अलर्ट जारी कर दिया गया है. जम्मू-कश्मीर पुलिस ने बताया कि कठुआ में अंतरराष्ट्रीय सीमा के पास एक संदिग्ध गुब्बारा बरामद किया है. जिसकी जांच की जा रही है.

इससे पहले जम्मू-कश्मीर में देखा गया था संदिग्ध ड्रोन

इससे पहले जम्मू-कश्मीर के सांबा जिले में संदिग्ध ड्रोन को देखा गया था. पुलिस के अनुसार संदिग्ध ड्रोन पाकिस्तानी था जो सांबा से 10 किलोमीटर दक्षिण में रीगल चौकी के नजदीक सारथी कलां, डेरा और मदून गांवों के ऊपर लगभग पांच मिनट तक उड़ा था. संदिग्ध ड्रोन देखे जाने के बाद पुलिस ने पूरे इलाके में सर्च अभियान चलाया था.

Also Read: जम्मू-कश्मीर में जमकर गरजे अमित शाह, कहा – गुपकर मॉडल ने पाकिस्तानी आतंकवादियों के लिए बिछाया रेड कार्पेट

इस साल 107 पाकिस्तानी ड्रोन भारतीय सीमा पर देखे गये

पाकिस्तान की ओर से भेजे गये संदिग्ध ड्रोन भारतीय सीमा पर अबतक 107 से अधिक देखे गये. जो भारतीय सीमा के अंदर उड़ते हुए पाये गये थे. पिछली साल 97 ड्रोन को देखा गया था. जिसमें पंजाब में 64, जम्मू में 31 और एलओसी में दो ड्रोन को देखा गया.

सुरक्षा बलों ने चार आतंकवादियों को ढेर किया

पाकिस्तान की ओर से जम्मू-कश्मीर में लगातार आतंकवादी गतिविधियां हो रही हैं. पिछले दिनों शोपियां जिले में सुरक्षा बलों और आतंकवादियों के बीच हुई दो मुठभेड़ों में चार आतंकवादी मारे गए. पुलिस ने बताया कि मारे गए आतंकवादियों में तीन दिन पहले एक पुलिसकर्मी की हत्या करने वाले आतंकवादी भी शामिल हैं. उन्होंने बताया कि शोपियां के द्राच कीगाम इलाके में जैश-ए-मोहम्मद के तीन आतंकवादी मारे गए, जबकि दक्षिण कश्मीर के जिले के मूलु इलाके में लश्कर-ए-तैयबा का एक आतंकवादी मारा गया.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें