जम्मू-कश्मीर के राजौरी जिले में बुधवार को एक बस के गहरी खाई में गिर जाने से 5 लोगों की मौत हो गई. जबकि कई लोगों के घायल होने की सूचना है. मंजाकोट के तहसीलदार जावेद चौधरी ने इसकी जानकारी देते हुए बताया कि भीमबेर गली के पास से आज सुबह यात्रियों को लेकर जा रही बस खाई में गिर गई. उन्होंने कहा, घायलों को निजदीकी अस्पताल में भर्ती कराया गया है. साथ ही पुलिस और स्थानीय ग्रामीणों द्वारा क्षेत्र में संयुक्त बचाव अभियान चलाया जा रहा है.
Jammu & Kashmir | Four people died after a bus carrying several passengers fell into a deep gorge near Bhimber Gali in Rajouri district today morning: Manjakote Tehsildar Javed Choudhary pic.twitter.com/ZuEOUJrcLe
— ANI (@ANI) September 15, 2022
जम्मू-कश्मीर के उप राज्यपाल मनोज सिन्हा ने हादसे में लोगों की मौत पर शोक जताया है. उन्होंने ट्वीट करते हुए लिखा, राजौरी में हुए दर्दनाक हादसे में लोगों की मौत से दुखी हूं. दुख की इस घड़ी में मेरी संवेदनाएं शोक संतप्त परिवारों के साथ हैं. घायलों को जल्द से जल्द ठीक होने की कामना करता हूं. उन्होंने कहा, जिला प्रशासन हर संभव सहायता प्रदान करने में जुटा है.
बताते चले कि, जम्मू-कश्मीर के पुंछ जिले में बुधवार को एक मिनी बस के गहरी खाई में गिर जाने से उसमें सवार 11 लोगों की मौत हो गई थी, जबकि 28 अन्य घायल हो गए थे. अधिकारियों के अनुसार बस गली मैदान से पुंछ की तरफ जा रही थी. इस घटना में नौ यात्री घटनास्थल पर ही मृत पाए गए थे, जबकि एक अन्य ने अस्पताल में इलाज के दौरान दम तोड़ दिया. इस घटना पर उपराज्यपाल मनोज सिन्हा ने शोक व्यक्त करते हुए मृतकों के परिजनों को पांच-पांच लाख रुपये की मुआवजे की घोषणा की थी.
Also Read: Jammu Kashmir Accident: जम्मू-कश्मीर के पुंछ में दर्दनाक सड़क हादसा, 11 लोगों की मौत, कई घायल
इधर, उत्तर प्रदेश के पीलीभीत में भी बस के सड़क दुर्घटना होने की खबर है. पीलीभीत के एसपी दिनेश कुमार ने इसकी जानकारी देते हुए बताया कि हरियाणा की एक बस मुडे़ला पुलिया के पास पलट गई. बस में 14 लोग सवार थे. ड्राइवर का कहना है कि स्टेयरिंग फेल हो गई थी. हादसे में 1 व्यक्ति की मृत्यु हो गई और 7 लोग घायल हैं. सबका इलाज जारी है.