जम्मू-कश्मीर के राजौरी में दूसरे दिन भी ऑपरेशन जारी, चार जवान हो चुके हैं शहीद

सेना की ‘व्हाइट नाइट कोर’ ने ‘एक्स’ पर एक पोस्ट में कहा कि विशिष्ट खुफिया जानकारी के आधार पर रविवार को राजौरी के गुलाबगढ़ जंगल के कालाकोट इलाके में संयुक्त अभियान शुरू किया गया.

By ArbindKumar Mishra | November 23, 2023 9:16 AM

जम्मू-कश्मीर के राजौरी जिले के धर्मसाल के बाजीमल इलाके में आज सुबह से ही आतंकवादियों के साथ सुरक्षाबलों की मुठभेड़ जारी है. इस ऑपरेशन में सेना और जम्मू-कश्मीर पुलिस के जवान शामिल हैं. अधिकारियों ने कहा कि सुरक्षाबलों ने मौके पर दो आतंकियों को घेर लिया है और भीषण मुठभेड़ जारी है.

मुठभेड़ में चार जवान हुए शहीद

बुधवार को आतंकवादियों एवं सुरक्षा बलों के बीच मुठभेड़ में सेना के कैप्टन स्तर के दो अधिकारियों समेत चार जवान शहीद हो गये और दो अन्य घायल हो गये. अधिकारियों ने बताया, मुठभेड़ के दौरान दो कैप्टन, एक हवलदार और एक जवान शहीद हो गये. जबकि एक मेजर और एक अन्य जवान घायल हुए हैं. घायल जवानों को उधमपुर स्थित सैन्य अस्पताल ले जाया गया है.

सेना के जवान जब चला रहे थे सर्च ऑपरेशन तब आतंकवादियों ने की गोलीबारी

पुलिस ने बताया कि धर्मसाल के बाजीमाल इलाके में सेना और जम्मू-कश्मीर पुलिस की संयुक्त घेराबंदी एवं तलाश अभियान के दौरान आतंकवादियों के साथ मुठभेड़ शुरू हो गई. सेना की ‘व्हाइट नाइट कोर’ ने ‘एक्स’ पर एक पोस्ट में कहा कि विशिष्ट खुफिया जानकारी के आधार पर रविवार को राजौरी के गुलाबगढ़ जंगल के कालाकोट इलाके में संयुक्त अभियान शुरू किया गया.

Also Read: Rajouri Encounter : जम्मू-कश्मीर के राजौरी में आतंकवादियों से मुठभेड़ में आगरा निवासी कैप्टन शुभम गुप्ता शहीद

Next Article

Exit mobile version