21.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Jammu And Kashmir: जम्मू में सैन्य शिविर में गोली लगने से जवान की मौत, सेना ने आतंकी हमले से किया इनकार

Jammu And Kashmir: जम्मू स्थित एक सैन्य शिविर में सोमवार को गोली लगने की सैनिक की मौत हो गई. प्रवक्ता ने घटना में किसी भी आतंकी पहलू से इनकार किया. इससे पहले घटना के बाद अलर्ट जारी किया गया था और इलाके में बड़े पैमाने पर तलाशी अभियान शुरू किया गया था.

Jammu And Kashmir: सेना के अनुसार पंजाब निवासी नायक कुलदीप सिंह जम्मू के बाहरी इलाके में स्थित सुंजवान सैन्य शिविर में संतरी की ड्यूटी कर रहे थे तभी उनके सिर में गोली लग गई और उन्हें अस्पताल ले जाया गया जहां उनकी मौत हो गई. एक रक्षा प्रवक्ता ने बताया, भारतीय सेना की प्रारंभिक जांच से पता चलता है कि सुबह जिस घटना में एक सैनिक की जान चली गई, वह आतंकवादी हमला नहीं है. घटना की जांच की जा रही है. प्रारंभिक जांच से सैनिक के आत्महत्या की संभावना जताई गई है.

आतंकवादी हमले की आशंका के चलते स्पेशल ऑपरेशन ग्रुप का किया गया गठन

आतंकवादी हमले की आशंका के चलते स्थानीय पुलिस का एक ‘स्पेशल ऑपरेशन ग्रुप’ अन्य टीम के साथ व्यापक तलाशी अभियान में सेना की मदद के लिए घटनास्थल पर पहुंचा. हालांकि, तलाशी अभियान के दौरान कुछ भी संदिग्ध नहीं मिला. तलाशी अभियान कई घंटों तक जारी रहा और आसपास के इलाकों के सभी प्रवेश और निकास मार्गों की नाकेबंदी कर दी गई. क्षेत्र की गहन तलाशी के दौरान ड्रोन और खोजी कुत्तों का भी इस्तेमाल किया गया.

2018 में आतंकवादियों ने सैन्य शिविर पर हमला किया था

फरवरी 2018 में आतंकवादियों ने सुंजवान सैन्य शिविर पर हमला किया था जिसमें छह सैनिक शहीद हो गए थे. इसमें एक नागरिक की भी मौत हो गयी थी और तीन आतंकवादी मारे गए थे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें