जम्मू-कश्मीर : पाक की जीत के जश्न का मेडिकल छात्रा ने किया विरोध तो मिल रही जान से मारने की धमकी, मुकदमा दर्ज
रिपोर्ट्स के अनुसार, सोशल मीडिया पर स्किम्स की छात्रा की तस्वीर शेयर कर उसे पुलिस की मुखबिर बताया जा रहा है. सोशल मीडिया पर ही उसे जान से मारने की धमकी के साथ उसकी तस्वीर को वायरल किया जा रहा है.
श्रीनगर : टी-20 विश्वकप में भारत के खिलाफ पाकिस्तान को मिली जीत का जश्न मनाने का विरोध करने वाली छात्रा को जान से मारने की धमकी दी जा रही है. बीते रविवार को शेर-ए-कश्मीर इंस्टीट्यूट ऑफ मेडिकल साइंसेज (स्किम्स) और गवर्नमेंट कॉलेज (जीएमसी) के छात्रों ने टी-20 क्रिकेट मैच में पाकिस्तान की जीत पर जश्न मनाया था, जिसका विरोध स्किम्स की एक छात्रा ने किया था. पुलिस ने जश्न मनाने वाले छात्रों के खिलाफ यूएपीए और आईपीसी की धाराओं में अलग-अलग मामले दर्ज किए गए हैं. अब छात्रा को धमकी दी जा रही है.
मीडिया की रिपोर्ट्स के अनुसार, रविवार को टी-20 विश्वकप में भारत के खिलाफ पाकिस्तान की जीत का जश्न मनाते हुए श्रीनगर के स्किम्स के छात्रों का एक वीडिया सोशल मीडिया पर वायरल हो गया था. इसके बाद कश्मीर की पुलिस ने यूएपीए के तहत केस दर्ज कर लिया. इससे नाराज छात्रों और अन्य स्थानीय संगठनों ने सोशल मीडिया पर गैर-कश्मीरियों को निशाना बनाना शुरू कर दिया है.
सोशल मीडिया पर जान से मारने की धमकी
रिपोर्ट्स के अनुसार, सोशल मीडिया पर स्किम्स की छात्रा की तस्वीर शेयर कर उसे पुलिस की मुखबिर बताया जा रहा है. सोशल मीडिया पर ही उसे जान से मारने की धमकी के साथ उसकी तस्वीर को वायरल किया जा रहा है. एक टीवी चैनल से बातचीत के दौरान छात्रा ने बताया कि मेडिकल कॉलेज में ‘पाकिस्तान जिंदाबाद’ के नारे लगाए गए. उन्हें इसी बात को लेकर निशाना बनाया जा रहा है, क्योंकि उन्होंने छात्रों की इस हरकत के खिलाफ आवाज उठाई है.
पाकिस्तान से भी मिल रही धमकी
छात्रा ने मीडिया को यह भी बताया कि एक पाकिस्तानी ट्विटर हैंडल से भी उन्हें लगातार जान से मारने की धमकी दी जा रही है. इसमें उनका फोटो भी शेयर किया गया है. वहीं, स्थानीय छात्र उन पर लगातार दबाव बना रहे हैं कि उनके खिलाफ उन्होंने दोबारा आवाज उठाई, तो वे सुरक्षित नहीं रह पाएंगी.
Also Read: पाकिस्तान की जीत का जश्न मनाना राजस्थान की टीचर को पड़ा भारी, हुईं गिरफ्तार, स्कूल ने किया टर्मिनेट
क्या कहते हैं आईजी
वहीं, इस मामले में कश्मीर रेंज के आईजी विजय कुमार ने मीडिया से कहा कि सोशल मीडिया पर वीडियो वायरल होने के बाद मेडिकल के छात्रों के खिलाफ मुकदमे दर्ज किए गए हैं. उन्होंने कहा कि वीडियो में छात्रों की ओर से कुछ आपत्तिजनक नारे भी लगाए गए हैं. सीसीटीवी हासिल की जा रही है और उसी के आधार पर जांच को आगे बढ़ाया जाएगा.