Jammu & Kashmir Terrorist Attack: तीर्थयात्रियों की बस पर आतंकी हमले, 10 की मौत
Jammu & Kashmir Terrorist Attack: ध्यान देने वाली बात यह है कि बस शिवखोड़ा मंदिर से कटरा लौट रही थी, तभी आतंकवादियों ने उस बस पर हमला कर दिया.
Jammu & Kashmir Terrorist Attack: रविवार को जम्मू-कश्मीर के रियासी जिले में तीर्थयात्रियों को ले जा रही एक बस पर संदिग्ध आतंकवादियों ने गोलीबारी कर दी है, जिसके कारण बस खाई में गिर गई. जिसमें 10 लोगों की मरने की खबर है इसके साथ ही 33 लोग घायल हुए हैं.
ध्यान देने वाली बात यह है कि बस शिवखोड़ा मंदिर से कटरा लौट रही थी, तभी आतंकवादियों ने उस बस पर हमला कर दिया जिससे बस का संतुलन खराब हुआ और बस खाई में पलट गई. सूत्रों के अनुसार, यह आतंकवादियों का वही समूह है जो राजौरी, पुंछ और रियासी के ऊपरी इलाकों में छिपा हुआ है. हमले की सूचना मिलते ही पुलिस की टीमें घटनास्थल पर पहुंच गईं है.
घटना की जानकारी मिलने के बाद पुलिस सेना और अर्धसैनिक बलों की टीम भी मौके पर पहुंच गए. लोगों का रेस्कयू ऑपरेशन जारी है. मौके से कई गोलियां भी बरामद हो गई है.
SSP रियासी मोहिता शर्मा ने कहा कि गोलीबारी के कारण बस चालक ने बस का संतुलन खो दिया और बस खाई में गिर गई. घटना में 33 लोग घायल हुए हैं. बचाव अभियान पूरा हो चुका है. यात्रियों की पहचान अभी तक नहीं हो पाई है, वे स्थानीय नहीं हैं.