जम्मू कश्मीर में आतंकियों ने एक बार फिर कश्मीरी पंडितों को निशाना बनाया है. दरअसल, घाटी में काम करने वाले सरकारी कर्मचारियों को आतंकी संगठन कश्मीर फाइट ने टारगेट किलिंग की धमकी दी है. बता दें कि कश्मीरी पंडितों को इस साल तक आतंकियों द्वार कई पत्र जारी किए जा चुके हैं. हालांकि सुरक्षा एजेंसियों पत्र की जांच में जुटी है.
सरकारी कर्मचारियों को मिली जान से मारने की धमकी
मीडिया रिपोर्ट के अनुसार, आतंकी संगठन कश्मीरी फाइट ने धमकी भरे पत्र बुधवार को जारी किया है. पत्र में जम्मू कश्मीर के सरकारी कश्मीरी पंडितों को घाटी से न बसने और बाहर का रास्ता देखने की धमकी मिली है. आंतकियों ने आगे धमकी देते हुए कहा कि, अगर उनकी बातों को नजर अंदाज किया गया, तो टारगेट किलिंग जैसी घटनाओं को अंजाम दिया जायेगा.
एलजी के दौरे के बाद आतंकी संगठन ने जारी किए पत्र
आतंकियों ने ट्रांजिट कॉलोनियों को लेकर यह धमकी जारी किया है. बता दें कि जम्मू कश्मीर के उप राज्यपाल मनोज सिन्हा ने हाल ही में घाटी में बन रही सरकारी कर्मचारियों के लिए कॉलोनियों का निरिक्षण किया था. इसके बाद ही आतंकियों ने यह पत्र जारी किया है. आतंकी संगठन ने इन कॉलनियों को इजरायल जैसा सेटलमेंट बताते आए हैं. वहीं, आतंकियों ने कॉलोनियों के निर्माण में जुटे ठेकेदारों को भी जान से मारने की धमकी दी है.
Also Read: जम्मू-कश्मीर में टारगेट किलिंग का खौफ, शोपियां में 10 कश्मीरी पंडित परिवारों ने किया पलायन
राजस्व कर्मचारी को आतंकियों ने बनाया था निशाना
गौरतलब है कि आतंकी संगठनों ने इससे पहले भी घाटी में काम करने वाले कश्मीरी पंडितों को धमकी जारी किया है. इस साल घाटी में कई टारगेट किलिंग की घटनाएं देखने को मिली है. 12 मई को आतंकियों ने एक राजस्व कर्मचारी और एक महिला शिक्षिका को कार्यालय में घूसकर की हत्या कर दी थी. हालांकि सुरक्षा बलों ने इन घटनाओं को अंजाम देने वाले आतंकियों को मार गिराया है.