Loading election data...

Jammu-Kashmir: पर्यटकों को लुभा रहा कश्मीर में खुला देश का पहला इग्लू कैफे, लोगों ने कहा एक बार जरूर देखें…

श्रीनगर : कश्मीर में देश का पहला इग्लू कैफे (Igloo Cafe) खुला है. यह इग्लू कैफे पर्याटकों को काफी पसंद आ रहा है. लोग इस मौसम में यहां बर्फबारी का आनंद लेने आते हैं. इस सीजन में यहां पर्यटकों का तांता लगा रहता है. सैलानियों को इग्लू कैफे हाउस में बैठकर कॉफी पीना बड़ा भा रहा है. कई सैलानियों ने इसे एक अलग तरह का अनुभव बताया.

By AmleshNandan Sinha | January 31, 2021 6:19 PM

श्रीनगर : कश्मीर में देश का पहला इग्लू कैफे (Igloo Cafe) खुला है. यह इग्लू कैफे पर्याटकों को काफी पसंद आ रहा है. लोग इस मौसम में यहां बर्फबारी का आनंद लेने आते हैं. इस सीजन में यहां पर्यटकों का तांता लगा रहता है. सैलानियों को इग्लू कैफे हाउस में बैठकर कॉफी पीना बड़ा भा रहा है. कई सैलानियों ने इसे एक अलग तरह का अनुभव बताया.

एक सैलानी कहती हैं कि मुझे हमेशा से गुलमर्ग की यात्रा करना पसंद था. इग्लू कैफे ने इस बार मुझे चौंका दिया. यह बहुत सुंदर और सुरक्षित है. मुझे लगता है कि हर किसी को एक बार यहां जरूर आना चाहिए. वहीं एक दूसरे पर्यटक ने कहा कि इस कैफे में बैठकर कॉफी और बाहर बर्फबारी का आनंद अलग अनुभव देता है.

नये खुले इस इग्लू कैफे में पर्यटकों का तांता लगा रहा. एक कैफे मैनेजर हामिद मसूदी कहते हैं कि यह भारत के लिए एक नयी अवधारणा है लेकिन फिनलैंड, नॉर्वे और स्विट्जरलैंड जैसे यूरोपीय देशों में पहले से ही ऐसी जगहें हैं. यह एशिया का सबसे बड़ा इग्लू कैफे है. बता दें कि जिस दिन से इग्लू कैफे की पहली तस्वीर सामने आयी है, तब से ही यह चर्चा में है.

Also Read: सेना प्रमुख नरावणे बोले- अनुच्छेद 370 हटने से जम्मू कश्मीर में हुआ काफी सुधार

हाल ही में, गुलमर्ग में कोलाहोई स्की रिसॉर्ट परिसर में खुला एक नया इग्लू कैफे सुर्खियों में छाया हुआ है. इस इग्लू कैफे में बर्फ और बर्फ से बने टेबल होते हैं, जिसमें आगंतुकों और ग्राहकों के लिए गर्म भोजन परोसा जाता है. आगंतुकों के बैठने के लिए भी बर्फ की बनी कुर्सियां होती हैं, उसपर नर्म कपड़े बिछे होते हैं.

Posted By: Amlesh Nandan.

Next Article

Exit mobile version