जम्मू-कश्मीर में सेना को बड़ी सफलता हाथ लगी, घुसपैठ की कोशिश कर रहे 3 आतंकवादियों को मार गिराया
पीआरओ डिफेंस जम्मू ने बताया, आज भारतीय सेना के जवानों ने पुंछ सेक्टर में एलओसी पर कुछ घुसपैठियों की संदिग्ध हरकत देखी. सैनिकों ने घुसपैठियों को चुनौती दी. जिसके बाद आतंकवादियों ने सेना के जवानों पर गोलियां चलानी शुरू कर दी.
जम्मू-कश्मीर के पुंछ सेक्टर में सेना के जवानों ने घुसपैठ की बड़ी घटना को नाकाम कर दिया. ऐसी खबर आ रही है कि इस दौरान सेना के जवानों ने तीन आतंकवादियों को मार गिराया.
एक आंतकी का शव बरामद
पुंछ सेक्टर में सर्च अभियान के दौरान सेना के जवानों से एक आतंकी का शव बरामद किया है. साथ ही बड़ी संख्या में हथियार भी बरामद किये गये हैं. पीआरओ डिफेंस जम्मू ने बताया, आज भारतीय सेना के जवानों ने पुंछ सेक्टर में एलओसी पर कुछ घुसपैठियों की संदिग्ध हरकत देखी. सैनिकों ने घुसपैठियों को चुनौती दी. जिसके बाद आतंकवादियों ने सेना के जवानों पर गोलियां चलानी शुरू कर दी. जिसके बाद जवानों ने भी जवाबी कार्रवाई की, जिसमें तीन आतंकवादी मारे गये. जिसमें एक का शव बरामद कर लिया गया है. पीआरओ ने बताया, सर्च ऑपरेशन में 2 एके-47 राइफल, एक पिस्तौल और अन्य जंगी सामान बरामद किये गये हैं.
Also Read: PM Modi: ‘यह दशक जम्मू-कश्मीर के इतिहास का सबसे महत्वपूर्ण,’ रोजगार मेले में पीएम मोदी ने कहा
Today soldiers of Indian Army observed suspicious movement of some infiltrators along LoC in Poonch sector. Troops challenged infiltrators & the terrorists fired on troops. One terrorist body recovered along with 2 AK-47 Rifles,one pistol & other warlike stores: PRO Defence Jammu
— ANI (@ANI) November 3, 2022
1 नवंबर को मुठभेड़ में चार आतंकवादी ढेर
इससे पहले 1 नवंबर को जम्मू कश्मीर के पुलवामा और अनंतनाग जिलों में दो अलग-अलग मुठभेड़ में चार आतंकवादी मारे गए थे. पुलवामा के खांडीपोरा में सुरक्षा बलों के साथ मुठभेड़ में जहां तीन आतंकवादी मारे गए, वहीं अनंतनाग के सेमथान में एक आतंकी को ढेर किया गया.
लश्कर-ए-तैयबा के तीन हाइब्रिड आतंकवादी गिरफ्तार
पुलिस के अनुसार सर्च ऑपरेशन के दौरान लश्कर-ए-तैयबा के तीन कथित हाइब्रिड आतंकवादियों को श्रीनगर और बडगाम जिलों में आतंकवाद रोधी अभियान के दौरान गिरफ्तार भी किया गया है. कश्मीर के अतिरिक्त पुलिस महानिदेशक विजय कुमार ने पुलवामा मुठभेड़ में आतंकवादियों के मारे जाने को सुरक्षा बलों के लिये बड़ी सफलत करार दिया. उन्होंने एक ट्वीट में कहा, अवंतीपोरा मुठभेड़ में तीन आतंकवादी मारे गए.