Jammu and Kashmir: पाकिस्तान सेना से ट्रेंड लश्कर-ए-तैयबा का गाइड पकड़ाया, फिदायीन हमला की थी योजना

अधिकारियों ने बताया कि इस बार तबरीक हुसैन की फिदायीन हमला करने की योजना थी. उनके अनुसार जब सेना ने उसे घायल दशा में गिरफ्तार किया तो वह चिल्लाया, मैं मरने के लिए आया था, मुझे धोखा दे दिया.

By Prabhat Khabar Digital Desk | August 21, 2022 10:27 PM

जम्मू कश्मीर के राजौरी जिले में नियंत्रण रेखा के पास रविवार को सेना के जवानों ने लश्कर-ए-तैयबा के उच्च प्रशिक्षित गाइड को गोली मारने के बाद गिरफ्तार कर लिया.

घुसपैठ करने के दौरान लश्कर का गाइड पकड़ाया

सेना के अधिकारियों ने बताया कि पाकिस्तान के कब्जे वाले कश्मीर के सब्जकोट गांव का निवासी 32 वर्षीय तबरीक हुसैन जब नियंत्रण रेखा पार करने की कोशिश कर रहा था, तो उसे गिरफ्तार कर लिया गया. उनके अनुसार छह सालों में उसे दूसरी बार गिरफ्तार किया गया है. अधिकारियों के अनुसार पिछली बार वह और उसका भाई 26 महीने तक सलाखों के पीछे रहे थे और उसके बाद उन्हें अमृतसर में अटारी -वाघा बॉर्डर से पाकिस्तान भेज दिया गया था. बताया गया कि तबरीक हुसैन पाकिस्तान सेना की खुफिया इकाई के लिए भी काम कर चुका है.

Also Read: Explainer: क्यों लगी पाकिस्तान में इमरान खान के भाषणों के सीधे प्रसारण पर रोक, जानें पूरा मामला

फिदायीन हमले की थी तैयारी

अधिकारियों ने बताया कि इस बार तबरीक हुसैन की फिदायीन हमला करने की योजना थी. उनके अनुसार जब सेना ने उसे घायल दशा में गिरफ्तार किया तो वह चिल्लाया, मैं मरने के लिए आया था, मुझे धोखा दे दिया. भाईजान मुझे यहां से निकालो. अधिकारियों ने बताया कि उसके निजी अंगों और बगल के बाल साफ किए हुए हैं जो आतंकवादी तब करते हैं जब वे आत्मघाती मिशन पर होते हैं. इससे पहले राजौरी के वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक मोहम्मद असलम ने बताया था कि नौशेरा सेक्टर के सहर मकरी क्षेत्र में नियंत्रण रेखा की पहरेदारी कर रहे सेना के जवानों को किसी घुसपैठिये की संदिग्ध गतिविधि नजर आयी और उन्होंने उसे ललकारा, तब वह भागने लगा. असलम ने बताया, इस पर घुसपैठिये पर गोली चलाई गयी,जिसमें वह घायल हो गया और उसे पकड़ा लिया गया. उसका स्थानीय सैन्य अस्पताल में उपचार कराया गया और अब उसे राजौरी में सेना के अस्पताल ले जाया गया है.

Next Article

Exit mobile version