Loading election data...

जम्मू-कश्मीर: प्रॉपर्टी डीलर हत्या मामले में दो आतंकी गिरफ्तार, पाक और सऊदी के हैंडलर देते थे हथियार

जम्मू-कश्मीर के सफाकदल इलाके में 22 दिसंबर 2021 को प्रॉपर्टी डील रऊफ अहमद हत्या मामले में 4 आतंकवादियों में से 2 को गिरफ्तार किया गया है.

By Prabhat Khabar Digital Desk | January 6, 2022 7:25 PM

Jammu and Kashmir: जम्मू-कश्मीर के सफाकदल इलाके में बीते वर्ष 22 दिसंबर को प्रॉपर्टी डील रऊफ अहमद को 4 आतंकवादियों ने निशाना बनाकर मार डाला था. इनके चारों के खिलाफ सदर पुलिस स्टेशन(पीएस) में मामला दर्ज कराया गया था. वहीं, लश्कर-ए-तैयबा और जैश-ए-मोहम्मद आतंकी संगठन से जुड़े दोनों आतंकियों को श्रीनगर पुलिस और सीआरपीएफ ने गिरफ्तार किया है. वहीं, इनकी निशानदेही में दो अन्य आतंकियों का भी पता चला है. पूछताछ में दोनों आतंकियों ने कई खुलासे किए हैं. इन आतंकियों का संबंध पाकिस्तान और सऊदी अरब के हैंडलरों से निकल कर सामने आया है.

डीआइजी सेंट्रल कश्मीर रेंज के सुजीत कुमार ने जानकारी देते हुए बताया कि गिरफ्तार आतंकवादियों की पहचान सुहैल कादिर खांडे त्राल निवासी पुलवामा और सुहैल मुश्ताक वाजा निकोलोरा निवासी पुलवामा के रूप में हुई है. इनके पास से अब तक 4 पिस्टल, 8 पिस्टल मैगजीन, 99 जिंदा राउंड, 2 पिस्टल साइलेंसर बरामद हुए हैं जबकि अन्य 2 साथियों की भी पहचान इन्होंने कि है, जिन्हें गिरफ्तार किया गया है.

Also Read: जम्मू-कश्मीर में मारे गये जैश-ए-मोहम्मद के आतंकवादियों की पहचान निसार अहमद और मुफ्ती अल्ताफ के रूप में हुई

आतंकियों ने की दिल्ली पुलिस की रेकी: दोनों से पूछताछ में एक बड़ा खुलासा हुआ है दरअसल आतंकवादियों ने दिल्ली में दिल्ली पुलिस और एनआईए पर अटैक करना चाहते थे. डीआइजी ने बताया कि दोनों आतंकियों ने पूछताछ में एक बड़ा खुलासा किया हुआ है. उन्होंने बताया कि आसिफ मकबूल डार और सज्जाद गुल के निर्देश पर यह दोनों श्रीनगर में काम कर रहे थे. यह दोनों हैंडलर सऊदी अरब और पाकिस्तान में रहकर इन्हें हथियार और पैसा मुहैया करा रहे थे. उन्होंने नई दिल्ली में दिल्ली पुलिस और एनआईए मुख्यालय की रेकी की भी की है.

Next Article

Exit mobile version