Jammu And Kashmir: T 33 टनल का काम पूरा, बहुत जल्द कश्मीर तक दौड़ेगी ट्रेन, देखें वीडियो

Jammu And Kashmir: बहुत जल्द कश्मीर तक ट्रेन सेवा शुरू होने वाली है. क्योंकि रियासी में सुरंग टी 33 का निर्माण पूरा हो गया है.

By ArbindKumar Mishra | December 14, 2024 10:58 PM
an image

Jammu And Kashmir: सुरंग टी 33 का निर्माण पूरा करके उधमपुर-श्रीनगर-बारामुल्ला रेल लिंक (यूएसबीआरएल) परियोजना ने एक मील का पत्थर हासिल कर लिया है. परीक्षण के बाद जल्द ही कश्मीर के लिए ट्रेन चलनी शुरू हो जाएगी.

https://www.prabhatkhabar.com/wp-content/uploads/2024/12/TD_j7rDXmrd7oYsa.mp4

टी 33 टनल में तीन तरह से काम हो रहे

यूएसबीआरएल परियोजना के मुख्य प्रशासनिक अधिकारी संदीप गुप्ता ने बताया, “टी 33 का काम पूरा हो चुका है. यहां 3 तरह के काम चल रहे हैं. पहला ट्रैक लिंकिंग. दूसरा इलेक्ट्रो-मैकेनिकल काम. तीसरा टेलीकॉम. उन्होंने बताया, कटरा-बनिहाल सेक्शन 111 किलोमीटर का है, इसमें 8 ब्लॉक सेक्शन हैं, बनिहाल से संगलदान तक…”

Also Read: मुजफ्फरपुर मेट्रो प्रोजेक्ट को मिली हरी झंडी, 20 स्टेशनों के साथ शुरू होगा नया सफर, जानें रूट

गिट्टी रहित ट्रैक का काम पूरा

रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव ने सोशल मीडिया एक्स पर एक तस्वीर शेयर कर बताया कि टी-33 के लिए गिट्टी रहित ट्रैक का काम पूरा हो गया. रेल मंत्री ने ट्वीट किया और लिखा, उधमपुर-श्रीनगर-बारामुल्ला रेल लिंक पर अंतिम ट्रैक का काम पूरा हो गया है. श्री माता वैष्णो देवी मंदिर की तलहटी में स्थित और कटरा को रियासी से जोड़ने वाली 3.2 किलोमीटर लंबी सुरंग टी-33 के लिए गिट्टी रहित ट्रैक का काम शुक्रवार दोपहर 02:00 बजे सफलतापूर्वक पूरा हो गया.

Exit mobile version