11.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

जम्मू-कश्मीर में अब होगी त्रि-स्तरीय पंचायत व्यवस्था, केंद्रीय मंत्रिमंडल ने दी मंजूरी

नयी दिल्ली : केंद्रीय मंत्रिमंडल ने बुधवार को जम्मू-कश्मीर पंचायती राज अधिनियम,1989 में बदलाव के केंद्रीय गृह मंत्रालय के आदेश को केंद्र शासित प्रदेश में लागू करने की मंजूरी दे दी. इससे देश के अन्य हिस्सों की तरह जम्मू-कश्मीर में भी त्रि-स्तरीय पंचायत व्यवस्था स्थापित हो पायेगी.

नयी दिल्ली : केंद्रीय मंत्रिमंडल ने बुधवार को जम्मू-कश्मीर पंचायती राज अधिनियम,1989 में बदलाव के केंद्रीय गृह मंत्रालय के आदेश को केंद्र शासित प्रदेश में लागू करने की मंजूरी दे दी. इससे देश के अन्य हिस्सों की तरह जम्मू-कश्मीर में भी त्रि-स्तरीय पंचायत व्यवस्था स्थापित हो पायेगी. सूचना और प्रसारण मंत्री प्रकाश जावड़ेकर ने इसकी जानकारी देते हुए कहा कि इससे देश के अन्य हिस्सों की तरह जम्मू-कश्मीर में भी जमीनी स्तर पर लोकतंत्र के तीनों स्तरों को स्थापित करने में मदद मिलेगी.

उन्होंने कहा, ”कैबिनेट ने जम्मू-कश्मीर पंचायती राज अधिनियम, 1989 को लागू करने का फैसला लिया है. इसके तहत वहां पर त्रि-स्तरीय पंचायत व्यवस्था स्थापित हो पायेगी. इस फैसले से देश के अन्य हिस्सों की तरह जम्मू-कश्मीर में भी जमीनी स्तर पर लोकतंत्र के तीनों स्तरों को स्थापित करने में मदद मिलेगी.” जावड़ेकर ने कहा कि इस फैसले से जम्मू-कश्मीर में अपने जिले के विकास की योजना बनाना, उस पर अमल करना, इसके लिए उन्हें आर्थिक सहायता भी मिलेगी.

उन्होंने कहा, ”अब चुनाव की प्रक्रिया जल्दी शुरू होगी. लोग चुनाव से अपने प्रतिनिधि चुनेंगे.” उन्होंने कहा कि जम्मू-कश्मीर में अनुच्छेद-370 खत्म होने के बाद भारत के, अनेक जन कल्याण के कानून वहां लागू होना शुरू हो गये हैं. मालूम हो कि अनुच्छेद-370 से पूर्ववर्ती जम्मू और कश्मीर राज्य को विशेष अधिकार प्राप्त थे और कई केंद्रीय कानून वहां लागू नहीं थे. सरकार ने पिछले साल जम्मू-कश्मीर से अनुच्छेद-370 के अधिकतर प्रावधानों को हटा दिया था और राज्य को दो केंद्र शासित प्रदेशों में विभाजित कर दिया था.

उन्होंने कहा, ”पिछले सप्ताह ही, त्रि-स्तरीय पंचायत समिति का जो कानून पूरे देश में है, वह जम्मू कश्मीर में भी लागू हो गया. यही तो कश्मीर पर अन्याय था. जन कल्याण के अनेक कानून भारत में होकर भी वहां लागू नहीं होते थे. आज उस निर्णय पर मुहर लगी और अब जिला विकास परिषद के सीधे चुनाव होंगे और जन प्रतिनिधियों के हाथ में सत्ता आयेगी.” उन्होंने कहा कि लोग अब चुनाव से अपने प्रतिनिधि चुन सकेंगे.

जावड़ेकर ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और गृह मंत्री अमित शाह ने यह वादा किया था कि त्रि-स्तरीय पंचायत समिति की रचना जम्मू-कश्मीर में लागू की जायेगी. उन्होंने कहा, ”यह आज के निर्णय से पूरी हो गयी है.” उन्होंने कहा, ”इससे लोकतांत्रिक प्रक्रिया मजबूत होगी. लोगों के हाथ में सत्ता आयेगी. कश्मीर का एक दुख था कि सत्ता लोगों के पास नहीं, बल्कि ‘चंद लोगों’ के पास थी. अब वह आम जनता के पास आ गयी है. यह बहुत बड़ा बदलाव है.” जावड़ेकर ने उम्मीद जतायी कि जम्मू और कश्मीर के लोग इस बदलाव का स्वागत करेंगे.

जम्मू-कश्मीर सरकार ने शनिवार को जम्मू-कश्मीर पंचायती राज कानून में संशोधन किया था, ताकि हर जिले में जिला विकास परिषद् (डीडीसी) का गठन किया जा सके, जिसमें सीधे निर्वाचित सदस्य होंगे. केंद्र ने जम्मू-कश्मीर पंचायती राज कानून में संशोधन करके हर जिले में जिला विकास परिषद (डीडीसी) बनाये जाने का निर्णय लिया था. प्रत्येक जिला विकास परिषद में 14 क्षेत्र होंगे और सभी में एक प्रत्यक्ष निर्वाचित सदस्य होगा. कुछ सीटें अनुसूचित जाति, अनुसूचित जनजाति और महिलाओं के लिए आरक्षित होंगी.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें