17.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

जम्मू-कश्मीर में 14 ठिकानों पर एनआईए की छापेमारी, धार्मिक स्थलों को दहलाने की थी आतंकी साजिश

श्रीनगर : राष्ट्रीय जांच एजेंसी (NIA) ने आईईडी (IED) बरामदगी मामले और लश्कर-ए-मुस्तफा के टॉप कमांडर हिदायतुल्ला मलिक की गिरफ्तारी से जुड़े मामलों में शनिवार को जम्मू-कश्मीर में 14 ठिकानों पर छापेमारी की. एनआईए ने शोपियां, अनंतनाग, बनिहाल और जम्मू के सुंजवां समेत 14 ठिकानों पर छापेमारी की है.

श्रीनगर : राष्ट्रीय जांच एजेंसी (NIA) ने आईईडी (IED) बरामदगी मामले और लश्कर-ए-मुस्तफा के टॉप कमांडर हिदायतुल्ला मलिक की गिरफ्तारी से जुड़े मामलों के सिलसिले में शनिवार को जम्मू-कश्मीर में 14 ठिकानों पर छापेमारी की. एनआईए ने कश्मीर के शोपियां, अनंतनाग, बनिहाल और जम्मू के सुंजवां समेत 14 ठिकानों पर छापेमारी की है.

27 जून को जम्मू-कश्मीर पुलिस ने जम्मू के नरवाल इलाके से एक आईईडी के साथ दो लोगों को गिरफ्तार किया था. पुलिस ने शोपियां और बनिवाल निवासी नदीम अयूब राठर और तालिब उर रहमान को गिरफ्तार किया है. उनकी गिरफ्तारी जम्मू में वायु सेना स्टेशन के उच्च सुरक्षा तकनीकी क्षेत्र में दो विस्फोटों के बाद हुई थी, जिसे ड्रोन द्वारा अंजाम दिया गया था.

पूछताछ के दौरान नदीम ने दो और आतंकवादियों के नामों का खुलासा किया था जिन्हें बाद में पुलिस ने गिरफ्तार किया था. सूत्रों के मुताबिक आरोपी जम्मू में पूजा स्थलों को निशाना बनाना चाहता था. गृह मंत्रालय ने कुछ दिन पहले यह जांच एनआईए को सौंपी थी.

Also Read: अक्षय कुमार ने कश्मीर में स्कूल बनाने के लिए दान किये 1 करोड़ रुपये, BSF ने शेयर की तसवीर

कश्मीर घाटी में जैश-ए-मोहम्मद का एक प्रमुख संगठन लश्कर-ए-मुस्तफा के प्रमुख हिदायतुल्ला मलिक को इस साल 6 फरवरी को जम्मू से गिरफ्तार किया गया था. पुलिस ने नदीम के कब्जे से 5.5 किलो का आईईडी भी बरामद किया है. वह लश्कर-ए-तैयबा के फ्रंटल टेरर ग्रुप – द रेसिस्टेंस फ्रंट का सदस्य है. 23 जुलाई को जम्मू-कश्मीर पुलिस ने जम्मू जिले के अखनूर इलाके में एक हेक्साकॉप्टर ड्रोन को मार गिराया था और 5 किलो आईईडी भी बरामद किया था.

ड्रोन से हमले की फिराक में है पाकिस्तान

27 जून के हमले के बाद अंतरराष्ट्रीय सीमा पर ड्रोन देखे जाने की घटना बढ़ गई है. जम्मू-कश्मीर के सांबा जिले में गुरुवार को तीन अलग-अलग जगहों पर संदिग्ध पाकिस्तानी ड्रोन देखे गये. गुरुवार की रात करीब साढ़े आठ बजे बारी-ब्राह्मण, चिलाद्या और गगवाल इलाकों में एक साथ उड़ती वस्तुएं देखी गईं. 24 जुलाई को भारत ने सीमा सुरक्षा बल और पाकिस्तान रेंजर्स के बीच सेक्टर कमांडर स्तर की बैठक के दौरान जम्मू क्षेत्र में ड्रोन गतिविधियों को लेकर पाकिस्तान के समक्ष कड़ा विरोध दर्ज कराया था.

पुलवामा में सुरक्षाबलों के साथ मुठभेड़ में दो आतंकवादी ढेर

जम्मू-कश्मीर के पुलवामा जिले में सुरक्षा बलों और आतंकवादियों के बीच मुठभेड़ में दो आतंकवादी मारे गये हैं. कश्मीर जोन की पुलिस ने यह जानकारी दी. पुलिस के एक अधिकारी ने बताया कि सुरक्षा बलों ने आतंकवादियों की मौजूदगी की जानकारी मिलने पर शनिवार सुबह नामिबियान तथा मारसार वनक्षेत्र और दाचीगाम के इलाके में घेराबंदी कर तलाश अभियान शुरू किया. तलाशी कर रहे दल पर आतंकवादियों ने गोलियां चलाई जिसके बाद मुठभेड़ शुरू हो गई. सुरक्षा बलों ने भी जवाबी कार्रवाई की जिसमें दो आतंकवादी मारे गये. मारे गये आतंकियों की अभी पहचान नहीं हो पायी है.

Posted By: Amlesh nandan.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें