Jammu Kashmir: जम्मू कश्मीर के पुंछ जिले में रविवार को नियंत्रण रेखा (LOC) के समीप बारूदी सुरंग विस्फोट में सेना के दो जवान घायल हो गये. वहीं, पुलवामा जिले में सुरक्षाबलों के साथ रातभर चली मुठभेड़ में लश्कर-ए-तैयबा के तीन आतंकवादी मारे गए. पुलिस ने रविवार को यह जानकारी दी.
अधिकारियों ने बताया कि पुंछ जिले में एलओसी के समीप बारूदी सुरंग विस्फोट में सेना के 2 जवान घायल हो गये. बताया गया कि जब ये सैनिक बालाकोटे क्षेत्र में जंगल में लगी आग बुझाने में व्यस्त थे, तभी बारूदी सुरंग फट गयी, जो घुसपैठ रोधी अवरोध प्रणाली का हिस्सा थी. अधिकारियों के मुताबिक, घायल जवानों को अस्पताल ले जाया गया. आग की वजह का तत्काल पता नहीं चल पाया है. लेकिन, भीषण गर्मी एवं वर्षा नहीं होने के कारण जम्मू क्षेत्र के जंगलों में आग लगने की घटनाएं कई गुणा बढ़ गयी हैं.
इधर, पुलवामा जिले में सुरक्षाबलों ने मुठभेड़ के दौरान लश्कर-ए-तैयबा के तीन आतंकवादियों को मार गिराया. इसी के साथ इस साल अब तक घाटी में मारे गए आतंकवादियों की संख्या बढ़कर 99 हो गई है. पुलिस के एक प्रवक्ता ने बताया कि दक्षिण-कश्मीर स्थित पुलवामा जिले के द्रबगाम गांव में आतंकवादियों की मौजूदगी की सूचना मिलने पर शनिवार को इलाके में सुरक्षाबलों ने घेराबंदी एवं तलाश अभियान शुरू किया.
प्रवक्ता ने बताया कि जब सुरक्षाकर्मी आतंकवादियों के संदिग्ध ठिकाने पर पहुंचे तो वहां छिपे आतंकवादियों ने उन पर अंधाधुंध गोलीबारी शुरू कर दी, जिसका सुरक्षाबलों ने प्रभावी रूप से जवाब दिया और दोनों पक्षों के बीच मुठभेड़ शुरू हो गई. उन्होंने बताया कि मुठभेड़ में लश्कर ए तैयबा के तीन आतंकवादी मारे गए जिनके शव मुठभेड़ स्थल से बरामद कर लिए गए. उनके अनुसार, तीनों की पहचान पुलवामा के गडूरा निवासी जुनैद अहमद शीरगोजरी, पुलवामा के द्रबगाम निवासी नजीर भट और पुलवामा के अराबल निकास निवासी इरफान अहमद मलिक के रूप में हुई है. पुलिस रिकॉर्ड के अनुसार, ये तीनों आतंकवादी पुलिस एवं सुरक्षाबलों पर हमले, आम लोगों के उत्पीड़न समेत कई आतंकी गुनाहों में शामिल समूहों का हिस्सा थे.
पुलिस के प्रवक्ता ने बताया कि शीरगोजरी अपने साथी एवं पुलवामा के मोंघामा निवासी आबिद हुसैन के साथ 13 मई को पुलिसकर्मी रियाज अहमद की हत्या करने में शामिल था. आबिद हुसैन 30 मई को मारा गया था. उन्होंने कहा कि शीरगोजरी पुलवामा-बडगाम के बाहर चडूरा में ईंट भट्टे पर 2 जून को श्रमिकों पर किए गए हमले में भी शामिल था. इस हमले में एक मजदूर की जान चली गई थी और कई अन्य घायल हो गए थे. प्रवक्ता ने बताया कि मुठभेड़ स्थल से हथियार, गोला-बारूद आदि चीजें बरामद हुई हैं जिन्हें आगे की जांच के लिए रिकॉर्ड के तौर पर रखा गया है.
Prabhat Khabar App: देश-दुनिया, बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस अपडेट, क्रिकेट की ताजा खबरे पढे यहां. रोजाना की ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए प्रभात खबर ऐप.
FOLLOW US ON SOCIAL MEDIA
Facebook
Twitter
Instagram
YOUTUBE