29.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

जम्मू-कश्मीर के बारामूला में आतंकी संगठन लश्कर-ए-तैयबा के 2 आतंकी गिरफ्तार, AK-47 समेत भारी हथियार बरामद

जम्मू-कश्मीर में दो आतंकवादियों को गिरफ्तार किया गया है. बारामूला पुलिस ने बताया कि पूछताछ के दौरान उन्होंने खुलासा किया कि वे प्रतिबंधित आतंकी संगठन LeT (TRF) के साथ आतंकवादी सहयोगियों के रूप में काम कर रहे हैं.

Jammu Kashmir News: जम्मू-कश्मीर के बारामूला में आतंकी संगठन लश्कर-ए-तैयबा के दो आतंकवादियों को गिरफ्तार किया गया है. बारामूला पुलिस ने बताया कि पूछताछ के दौरान उन्होंने खुलासा किया कि वे प्रतिबंधित आतंकी संगठन LeT (TRF) के साथ आतंकवादी सहयोगियों के रूप में काम कर रहे हैं. पुलिस ने यूए(पी) अधिनियम की धाराओं के तहत मामला दर्ज किया गया है और आगे की जांच में जुटी है.

AK-47 समेत भारी हथियार बरामद

बारामूला पुलिस ने बताया कि लश्कर (TRF) के दो आतंकवादी सहयोगियों खुर्शीद अहमद खान और रियाज अहमद खान को कल बारामूला में गिरफ्तार किया गया. पुलिस ने बताया कि उनके पास से 2 एके-47 मैगजीन, एके-47 के 15 राउंड, प्रतिबंधित LeT (TRF) के 20 पोस्टर और अन्य आपत्तिजनक सामग्री बरामद हुई है.

इससे पहले हिजबुल मुजाहिद्दीन के 3 आतंकियों को किया था गिरफ्तार

इससे पहले, जम्मू-कश्मीर के कुलगाम में पुलिस ने हिजबुल मुजाहिद्दीन के तीन आतंकियों को गिरफ्तार किया था. बताया गया कि ये तीनों आतंकी ओवरग्राउंड वर्कर हैं, जो आतंकी संगठन को जमीन पर हर तरह का समर्थन भी देते थे. साथ ही उन्हें संसाधन भी उपलब्ध करवा रहे थे. गिरफ्तार किए गए इन आतंकियों की पहचान मोहम्मद अब्बास वागे, गोवहर शफी मीर और निसार रहमान शेख के रूप हुई है. इनके पास से एक पिस्टल, दो मैग्जीन, 13 लाइव राउंड बरामद किए गए थे. पूछताछ के बाद इन्होंने इस बात को स्वीकार किया है कि ये लंबे समय से जमीन पर हिजबुल के लिए काम कर रहे थे. आतंकी हमले करवाने से लेकर फंडिंग करने तक, हर गतिविधि में ये सक्रिय थे.

आतंकी नेटवर्क को कमजोर करने का प्रयास जारी

सामने आ रही जानकारी के मुताबिक, जम्मू-कश्मीर में लंबे समय से पुलिस और सेना के जवानों के द्वारा उन ओवरग्राउंड वर्कर्स को पकड़ने पर जोर दिया जा रहा है, जो खूंखार आतंकी संगठनों की जमीन पर मदद कर रहे हैं. असल में ये वर्कर ही आतंकी संगठनों और आतंकवादियों को सारी जानकारी देते हैं, फिर चाहे वो सेना की मूवमेंट रहे या फिर कोई दूसरी अन्य जरूरी इंफॉर्मेशन. ऐसे में इन ओवरग्राउंड वर्कर्स को गिरफ्तार कर सुरक्षाबल आतंकी नेटवर्क को ही कमजोर करने के प्रयास में जुटी है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें