Congress: गुलाम नबी आजाद के समर्थन में कांग्रेस पार्टी से त्यागपत्र देने का सिलसिला लगातार जारी है. इस कड़ी में शुक्रवार को कांग्रेस के पूर्व दिग्गज नेता गुलाम नबी आजाद के समर्थन में जिला कांग्रेस कमेटी-जम्मू उत्तर के 20 और नेताओं ने इस्तीफा दिया है. बता दें कि कांग्रेस पार्टी के साथ-साथ छात्र संगठन NSUI से भी इस्तीफे आना शुरू हो गए हैं. हाल ही में एनएसयूआई के 36 नेताओं ने कई कार्यकर्ताओं के साथ मिलकर इस्तीफा दे दिया है.
वहीं, कांग्रेस के वरिष्ठ नेता जयराम रमेश ने शुक्रवार को पार्टी के पूर्व नेता गुलाम नबी आजाद पर परोक्ष रूप से निशाना साधा और आरोप लगाया कि वह दिल्ली में मोदी सरकार द्वारा आवंटित विशाल लॉन वाले बंगले में बैठकर फर्जी खबरें फैला रहे हैं. जम्मू-कश्मीर के भल्लेसा में कांग्रेस कार्यकर्ताओं की एक जनसभा के वीडियो का जिक्र करते हुए रमेश ने कहा कि यह जमीनी वास्तविकता है, नयी दिल्ली में मोदी सरकार द्वारा आवंटित विशाल लॉन वाले बंगले में बैठे लोगों द्वारा पेश की गई वास्तविकता से अलग है.
J&K | 20 more leaders of District Congress Committee-Jammu North resign in support of veteran former Congress leader Ghulam Nabi Azad
— ANI (@ANI) September 2, 2022
जम्मू-कश्मीर कांग्रेस ने ट्विटर पर वीडियो साझा करते हुए लिखा, भल्लेसा अनुमंडल के सभी ब्लॉक के कांग्रेस कार्यकर्ता मासिक बैठक के लिए कांग्रेस कार्यालय गंदोह में एकत्र हुए, यह बैठक पिछले 50 साल से अधिक समय से हर महीने के पहले दिन आयोजित हो रही है. भल्लेसा गुलाम नबी आजाद का पैतृक गांव है. पिछले हफ्ते कांग्रेस से इस्तीफा देने के बाद आजाद ने रमेश सहित पार्टी नेतृत्व पर निशाना साधा है.