जम्मू-कश्मीर के माछिल में बड़ा हादसा, हिमस्खलन के बाद गहरी खाई में गिरने से 3 जवान शहीद

जम्मू-कश्मीर के कुपवाड़ा के माछिल में नियंत्रण रेखा पर गश्त के दौरान गहरी खाई में गिरने से एक 3 जवानों की मौत हो गई है. सेना ने बुधवार को यह जानकारी दी.

By Samir Kumar | January 11, 2023 10:48 AM

Jammu Kashmir: जम्मू-कश्मीर के कुपवाड़ा के माछिल में नियंत्रण रेखा पर गश्त के दौरान गहरी खाई में गिरने से एक जूनियर कमीशंड अधिकारी (JCO) सहित 3 जवानों की मौत हो गई है. सेना ने बुधवार को यह जानकारी दी. अधिकारियों ने बताया कि तीनों जवान डोगरा रेजीमेंट की 14वीं बटालियन के थे. उनके पार्थिव शरीर निकाल लिए गए हैं.

बर्फबारी के चलते गहरी खाई में फिसला जवानों का दल

श्रीनगर स्थित चिनार कोर ने ट्वीट में कहा कि एक नियमित ऑपरेशन के दौरान एक जेसीओ और दो अन्य जवानों का दल बर्फबारी के चलते गहरी खाई में फिसल गया. तीनों के पार्थिव शरीर बरामद कर लिए गए हैं. बताया जा रहा है कि खाई इतनी गहरी थी कि वाहन में बैठे तीनों जवानों की मौके पर ही मौत हो गई.

कश्मीर के ऊंचाई वाले कुछ इलाकों में बर्फबारी

बता दें कि कश्मीर के ऊंचाई वाले कुछ इलाकों में बर्फबारी हुई है. घाटी के अधिकतर स्थानों पर न्यूनतम तापमान जमाव बिंदु के करीब दर्ज किया गया. ऊंचाई वाले इलाकों में कई स्थानों पर बर्फ की चादर बिछी है और इसके कारण फिसलन है. कश्मीर फिलहाल 40 दिनों की भयंकर सर्दी चिल्लई-कलां की गिरफ्त में है. इस दौरान हिमपात की बहुत अधिक संभावना बनी रहती है. यह दौर 21 दिसंबर से 30 जनवरी तक चलता है.

Next Article

Exit mobile version