Jammu-Kashmir: कश्मीर घाटी में फिर मुठभेड़, जैश-ए-मोहम्मद के तीन आतंकवादी मारे गये
Jammu-Kashmir: कश्मीर घाटी में फिर मुठभेड़, जैश-ए-मोहम्मद के तीन आतंकवादी मारे गये
श्रीनगर: कश्मीर घाटी में फिर मुठभेड़ हुई है. इसमें जैश-ए-मोहम्मद (Jaish-E-Mohammed) के तीन आतंकवादी मारे गये हैं. जम्मू-कश्मीर (Jammu-Kashmir) के कुलगाम में बुधवार तड़के हुई मुठभेड़ में सुरक्षा बलों के जवानों ने तीन आतंकवादियों को मार गिराया. जो आतंकवादी मारे गये हैं, उनमें एक पाकिस्तानी नागिरक है. कश्मीर के आईजी विजय कुमार (Vijay Kumar) ने यह जानकारी दी.
कश्मीर रेंज के आईजी विजय कुमार ने बताया कि तीनों आतंकवादियों में एक स्थानीय व्यक्ति है. इनमें से दो आतंकवादी लश्कर-ए-तैयबा (Lashkar-E-Taiba) से जुड़े लोकल संगठन द रेजिस्टेंस फ्रंट (टीआरएफ) के सदस्य थे. मारे गये आतंकवादियों के पास से 1 एके47 राइफल और 2 एम4 राइफल बरामद हुए हैं.
जम्मू-कश्मीर पुलिस ने बताया कि सुरक्षा बलों ने पुलवामा जिले के चांदगाम गांव में घेराबंदी कर तलाशी अभियान शुरू किया, जो मुठभेड़ में बदल गया. उन्होंने कहा कि सुरक्षा बलों के साथ गोलीबारी में तीन आतंकवादी मारे गये. पुलिस महानिरीक्षक (आईजीपी), कश्मीर क्षेत्र, विजय कुमार ने कहा कि मारे गये आतंकवादी जैश-ए-मोहम्मद (जेईएम) से संबंधित थे और इसमें एक पाकिस्तानी (Pakistani) नागरिक भी शामिल है.
Also Read: जम्मू-कश्मीर के कुलगाम में सुरक्षा बलों ने मुठभेड़ में लश्कर के दो आतंकवादियों को मार गिराया
कुमार ने कहा, ‘घटनास्थल से दो एम-4 कार्बाइन और एक एके सीरीज राइफल सहित आपत्तिजनक सामग्री, हथियार और गोला बारूद बरामद किया गया.’ उन्होंने कहा कि यह ‘हमारे लिए एक बड़ी सफलता’ है.
Jammu & Kashmir | Two terrorists from TRF, an LeT outfit have been neutralised in Kulgam…In a separate operation in Pulwama which was executed this morning, 3 JeM terrorists killed- 2 Pakistanis and 1 local; 1 AK 47 and 2 M4 rifles recovered from them: IGP Kashmir Vijay Kumar pic.twitter.com/BHJVjjGPaa
— ANI (@ANI) January 5, 2022
इससे एक दिन पहले मंगलवार को कुलगाम में सुरक्षा बलों के साथ आतंकवादियों की मुठभेड़ हुई थी, जिसमें दो आतंकवादियों को जवानों ने ढेर कर दिया था. मुठभेड़ ओके गांव में हुआ था. दोनों ओर से जमकर हुई गोलीबारी में दो आतंकवादी मारे गये थे.
Posted By: Mithilesh Jha