Jammu Kashmir: कश्मीर में हिंदुओं की हत्याओं पर बोले आदित्य ठाकरे, कड़े कदम उठाए केंद्र सरकार
Jammu Kashmir: कश्मीर में हिंदुओं की हालिया हत्याओं पर महाराष्ट्र सरकार में मंत्री आदित्य ठाकरे ने अपनी प्रतिक्रिया में कहा कि घाटी के हालात बेहद चिंताजनक हैं.
Jammu Kashmir: कश्मीर में हिंदुओं की हालिया हत्याओं पर महाराष्ट्र के मंत्री आदित्य ठाकरे ने शनिवार को बड़ी प्रतिक्रिया दी है. उद्धव ठाकरे सरकार में मंत्री आदित्य ठाकरे ने कहा कि कश्मीर के हालात बेहद चिंताजनक हैं. उन्होंने कहा, यह दुर्भाग्यपूर्ण है कि ऐसे समय में स्थिति फिर से दोहराई जा रही है. आदित्य ठाकरे ने उम्मीद जताते हुए कहा कि भारत सरकार उनकी सुरक्षा सुनिश्चित करने के लिए कड़े कदम उठाएगी.
अयोध्या में रामलला का दर्शन करेंगे आदित्य ठाकरे
महाराष्ट्र के मंत्री आदित्य ठाकरे ने साथ ही कहा कि हम अयोध्या में राम लला के दर्शन करने जा रहे हैं. ‘संघर्ष’ का समय खत्म हो गाया है. हम तब भी थे और अब कोर्ट के फैसले ने मंदिर निर्माण का मार्ग प्रशस्त किया है. अब हम भगवान राम का आशीर्वाद लेने जा रहे हैं. बता दें कि महाराष्ट्र के पर्यटन मंत्री और शिवसेना नेता आदित्य ठाकरे 15 जून को अयोध्या जाने वाले हैं. उनके साथ कुछ सांसदों और विधायक भी अयोध्या जा सकते हैं. पहले 10 जून को अयोध्या दौरा निश्चित किया गया था.
राज ठाकरे ने भी बनाई थी अयोध्या जाने की योजना
बता दें कि महाराष्ट्र के कैबिनेट मंत्री और सीएम उद्धव ठाकरे के बेटे आदित्य ठाकरे और उनके चाचा व महाराष्ट्र नवनिर्माण सेना के प्रमुख राज ठाकरे ने अप्रैल में अयोध्या जाने और वहां राम मंदिर में प्रार्थना करने की योजना बनाई थी. राज ठाकरे ने कहा था कि 5 जून को अयोध्या जाएंगे. जिसमें 10 हजार से अधिक मनसे कार्यकर्ताओं के साथ एक दर्जन विशेष ट्रेनों में उन्हें महाराष्ट्र के विभिन्न हिस्सों से ले जाने के लिए बुक किया गया है.