जम्मू कश्मीर के कुलगाम जिले में सुरक्षा बलों के साथ मुठभेड़ में जैश-ए-मोहम्मद के तीन आतंकियों को मार गिराया. जम्मू कश्मीर पुलिस ने इस घटना की जानकारी देते हुए बताया कि कुलगाम के अहवाटू इलाके में आतंकियों की मौजूदगी की सूचना मिली थी, जिसके बाद वहां घेराबंदी कर तलाशी अभियान शुरू किया गया. उन्होंने बताया कि आतंकियों ने सुरक्षा बलों को देखते ही अंधाधूंध गोलियां चालाई, जिसका जवाब देते हुए सुरक्षा बलों ने तीन आतंकियों को मार गिराया.
J-K: 3 JeM terrorists killed in twin operations in Kulgam
Read @ANI Story | https://t.co/AoL8ZfC8GK#JammuAndKashmir #JammuKashmir #Kulgam pic.twitter.com/H8IOMJsM93
— ANI Digital (@ani_digital) September 27, 2022
पुलिस के अनुसार, मारे गए आतंकियों की पहचान मोहम्मद शफी गनी और मोहम्मद आसिफ वानी के रूप में हुई है. दोनों आतंकी प्रतिंबधित संगठन जैश ए मोहम्मद के लिए काम करते थे. पुलिस ने बताया कि, इन आतंकियों की तलाश कई दिनों से की जा रही थी. इनपर आम नागरिकों पर हमला समेत कई आतंकी गतिविधियों में शामिल रहने का आरोप है.
इससे पहले सोमवार को सुरक्षा बलों और जैश के आतंकियों के बीच मुठभेड़ हुई थी. इस घटना में दो आम नागरीक और एक जवान घायल हो गए थे. जबकि एक आतंकी को पुलिस ने मौके पर मार गिराया था. पुलिस के अनुसार सर्च ऑपरेशन के दौरान आतंकियों ने पुलिस पर हमला किया था, जिसके बाद जवाबी कार्रवाई की गई. जिसके बाद से पुलिस आतंकी की पहचान में जुटी है.
Also Read: जम्मू-कश्मीर : बडगाम में आतंकी-सुरक्षा बलों के बीच मुठभेड़, लतीफ राठेर समेत लश्कर के तीन टेररिस्ट घेरे गए
मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक मारे गए सभी आतंकी कई घटनाओं को अंजाम देने की फिराक में थे. वहीं, पुलिस ने आतंकियों के पास से भारी मात्रा में हथियार और विस्फोटक बरामद किए हैं. पुलिस ने जानकारी देते हुए बताया कि आतंकी स्थानीय युवाओं को बरगला कर प्रतिबंधित आतंकी संगठन जैश ए मोहम्मद में शामिल करने की भी योजना बना रहे थे. हालांकि अभी जांच की जा रही है, कई चौकाने वाले खुलासे किए जा सकते हैं.