Jammu-Kashmir: कुलगाम में सुरक्षाबलों की बड़ी कार्रवाई, जैश-ए-मोहम्मद के तीन आतंकी ढेर, विस्फोटक भी बरामद

पुलिस ने आतंकियों के पास से भारी मात्रा में हथियार और विस्फोटक बरामद किए हैं. पुलिस ने जानकारी देते हुए बताया कि आतंकी स्थानीय युवाओं को बरगला कर प्रतिबंधित आतंकी संगठन जैश ए मोहम्मद में शामिल करने की भी योजना बना रहे थे.

By Piyush Pandey | September 28, 2022 11:38 AM

जम्मू कश्मीर के कुलगाम जिले में सुरक्षा बलों के साथ मुठभेड़ में जैश-ए-मोहम्मद के तीन आतंकियों को मार गिराया. जम्मू कश्मीर पुलिस ने इस घटना की जानकारी देते हुए बताया कि कुलगाम के अहवाटू इलाके में आतंकियों की मौजूदगी की सूचना मिली थी, जिसके बाद वहां घेराबंदी कर तलाशी अभियान शुरू किया गया. उन्होंने बताया कि आतंकियों ने सुरक्षा बलों को देखते ही अंधाधूंध गोलियां चालाई, जिसका जवाब देते हुए सुरक्षा बलों ने तीन आतंकियों को मार गिराया.


पुलिस ने की मारे गए आतंकियों की पहचान

पुलिस के अनुसार, मारे गए आतंकियों की पहचान मोहम्मद शफी गनी और मोहम्मद आसिफ वानी के रूप में हुई है. दोनों आतंकी प्रतिंबधित संगठन जैश ए मोहम्मद के लिए काम करते थे. पुलिस ने बताया कि, इन आतंकियों की तलाश कई दिनों से की जा रही थी. इनपर आम नागरिकों पर हमला समेत कई आतंकी गतिविधियों में शामिल रहने का आरोप है.

सोमवार को पुलिस ने एक आतंकी को किया था ढेर

इससे पहले सोमवार को सुरक्षा बलों और जैश के आतंकियों के बीच मुठभेड़ हुई थी. इस घटना में दो आम नागरीक और एक जवान घायल हो गए थे. जबकि एक आतंकी को पुलिस ने मौके पर मार गिराया था. पुलिस के अनुसार सर्च ऑपरेशन के दौरान आतंकियों ने पुलिस पर हमला किया था, जिसके बाद जवाबी कार्रवाई की गई. जिसके बाद से पुलिस आतंकी की पहचान में जुटी है.

Also Read: जम्मू-कश्मीर : बडगाम में आतंकी-सुरक्षा बलों के बीच मुठभेड़, लतीफ राठेर समेत लश्कर के तीन टेररिस्ट घेरे गए
भारी मात्रा में हथियार बरामद

मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक मारे गए सभी आतंकी कई घटनाओं को अंजाम देने की फिराक में थे. वहीं, पुलिस ने आतंकियों के पास से भारी मात्रा में हथियार और विस्फोटक बरामद किए हैं. पुलिस ने जानकारी देते हुए बताया कि आतंकी स्थानीय युवाओं को बरगला कर प्रतिबंधित आतंकी संगठन जैश ए मोहम्मद में शामिल करने की भी योजना बना रहे थे. हालांकि अभी जांच की जा रही है, कई चौकाने वाले खुलासे किए जा सकते हैं.

Next Article

Exit mobile version