Jammu Kashmir Alert: पुलवामा में अब ऐसा क्या हुआ जिसकी वजह से भारतीय सेना हुई अलर्ट, जानें

साल 2019 में पुलवामा में भारतीय सैनिकों पर घातक हमले के बाद एक बार फिर से भारतीय सेना अलर्ट मोड में आ रही है. आखिर इस बार पुलवामा में ऐसा क्या हुआ जिसकी वजह से पुलवामा में सैनिकों को फिर से अलर्ट मोड पर आना पड़ा? जानें

By Vyshnav Chandran | January 1, 2023 6:29 PM
an image

Jammu Kashmir Alert: 14 फरवरी 2019, यह वह दिन है जिसे हम एक ब्लैक डे के तौर पर मनाते हैं. इस दिन भारतीय सेना को ले जा रहे वाहनों के एक काफिले पर अचानक से हमला कर दिया गया था. इस हमले की वजह से करीबन 40 सैनिकों ने अपनी जान भी गंवाई थी. साल 2019 के बाद एक फिर से पुलवामा में मौजूद सैनिक अलर्ट मोड पर आ गए हैं. अलर्ट मोड में आने के पीछे की वजह दिनदहाड़े हथियार छीनने की घटना को बताया जा रहा है.

दिनदहाड़े सुरक्षाकर्मी का हथियार छीना गया

1 जनवरी को जब पूरा देश नये साल का जश्न मना रहा है जम्मू-कश्मीर के पुलवामा में अचानक से माहौल फिर से गर्म होने लगा है. खबर है कि आतंकवादियों ने कथित तौर पर सुरक्षाकर्मियों का हथियार छीन लिया है. इस घटना के बाद पूरे इलाके के हड़कंप मच गया है. इस बात की जानकारी जम्मू-कश्मीर पुलिस ने दी है और इसके बारे में बताते हुए यह भी कहा है कि- पुलवामा के राजपोरा क्षेत्र से सुरक्षाकर्मियों के हथियार लूटने की घटना की सूचना मिली है. पुलिस अधिकारीयों ने आगे बताते हुए कहा कि मामले की जांच की जा रही है और हथियारों के डिटेल्स भी ले लिए गए हैं. केवल यही नहीं आतंकियों के चेहरे का पता लगाया जा रहा है और जांच अभियान भी चलाया जा रहा है.

पुलिस अधिकारीयों ने कही यह बात

मामले पर रौशनी डालते हुए पुलिस अधिकारियों ने बताया कि, फिलहाल इस लूटपाट मामले की जांच की जा रही है. लुटे गए हथियार की जानकारी भी ले ली गयी है. केवल यही नहीं आतंकियों के चेहरे-मोहरे का पता लगाया जा रहा है और उन्हें खोजने के लिए सर्च अभियान भी चलाया जा रहा है. पुलिस अधिकारियों को उम्मीद है कि आरोपी जल्द से जल्द पकड़ा जाएगा.

जम्मू-कश्मीर में सुरक्षा सख्त

नये साल के अवसर पर जम्मू- कश्मीर के सुरक्षा काफी सख्त किये गए हैं. इस खास दिन आतंकी किसी घटना को अंजाम न दे सके इसके लिए सैनिकों द्वारा सीमा क्षेत्र पर लगातार गश्त भी लगाई जा रही है.

Exit mobile version